Advertisement
trendingPhotos802271
photoDetails1hindi

Ghost Town: 45 साल से वीरान पड़ा है यह शहर, एक डर की वजह से रातोंरात घर छोड़कर भाग गए थे लोग

दुनियाभर में साइप्रस (Cyprus) के वरोशा (Varosha) शहर को भूतिया शहर (Ghost Town) के नाम से जाना जाता है. यह शहर पूरी तरह से वीरान है. आइए जानते हैं कि आखिर इतना खूबसूरत शहर रातोंरात खाली क्यों हो गया था.

खंडहर में बदलता जा रहा शहर

1/5
खंडहर में बदलता जा रहा शहर

इस शहर मे बड़ी-बड़ी इमारतें बनी हुई हैं लेकिन यहां रहने की हिम्मत किसी की नहीं है. वरोशा शहर में होटल, स्कूल, अस्पताल, रेजिडेंशियल इमारतें, बार और रेस्टोरेंट हैं, लेकिन यहां सब कुछ वीरान पड़ा हुआ है.

 

कटीले तारों से कैद है शहर

2/5
कटीले तारों से कैद है शहर

इस शहर को चारों तरफ से कटीले तारों से कैद किया गया है. अगर कोई इस शहर की तस्वीर लेने की कोशिश करता है तो उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाता है.

 

45 साल पहले वीरान हुआ था शहर

3/5
45 साल पहले वीरान हुआ था शहर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज से करीब 45 साल पहले इस शहर में खूब रौनक थी. इस शहर में उस समय 40,000 लोग रहा करते थे, लेकिन एक डर ने रातोंरात पूरे शहर को खाली कर दिया.  

 

नरसंहार के डर से खाली हुआ शहर

4/5
नरसंहार के डर से खाली हुआ शहर

तुर्की की सेना ने साल 1974 में साइप्रस पर हमला कर दिया था, जिसके बाद वरोशा शहर के लोगों को नरसंहार का डर सताने लगा और फिर पूरा शहर रातोंरात खाली हो गया. यहां के लोग दूसरे शहरों में जाकर बस गए.

तुर्की के कब्जे में है वरोशा शहर

5/5
तुर्की के कब्जे में है वरोशा शहर

तुर्की के हमले में वरोशा शहर साइप्रस से अलग हो गया. वरोशा शहर फिलहाल तुर्की सेना के कब्जे में है. यहां पर तुर्की सेना के अलावा किसी को आने की इजाजत नहीं है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़