भारत विविधता का देश है. यहां ऐसे बहुत सारे रहस्यमयी स्थान हैं, जहां जाकर आपको बेहद अजीब महसूस होगा. जानिए कुछ ऐसी ही अजीबोगरीब रहस्यमयी जगहों के बारे में.
उत्तराखंड में एक ऐसा रहस्यमयी स्थान है, जिसे देवस्थान कहते हैं. इनका केंद्र हिमालय की वादियों में उत्तराखंड में स्थित है. इन दुर्गम क्षेत्रों में स्थूल-शरीरधारी साधारण व्यक्ति नहीं पहुंच सकता है.
जंगल तो भारत में बहुत सारे हैं लेकिन सुंदरवन का जंगल अपने भीतर कई तरह के रहस्यों को समेटे हुए है. इस जंगल में जिस शांति, रहस्य और रोमांच का अनुभव होता है, वह किसी अन्य जंगल में नहीं होता. कहते हैं कि इन जंगलों में बड़ी तादाद में भूत रहते हैं.
अजंता-एलोरा की गुफाओं के बारे में वैज्ञानिक कहते हैं कि ये एलियंस के समूह ने बनाई हैं. आर्कियोलॉजिस्ट के अनुसार, इन्हें कम से कम 4 हजार वर्ष पूर्व बनाया गया था. माना जाता है कि एलोरा की गुफाओं के नीचे एक सीक्रेट शहर है.
वामन भगवान ने दैत्यराज बली को पृथ्वी का दान इसी स्थान पर दिया गया था. यहां पर विशालकाय और अद्भुत मंदिरों की एक श्रृंखला है, जिसका एक भाग अब समुद्र में समा गया है. यहां सैकड़ों मंदिर और गुफाएं हैं, जो अपने आप में रहस्य हैं.
भारत के सबसे प्राचीन नगरों में से एक है द्वारिका.एक समय था, जब लोग कहते थे कि द्वारिका नगरी एक काल्पनिक नगर है. प्रो. राव और उनकी टीम ने 1979-80 में समुद्र में 560 मीटर लंबी द्वारिका की दीवार की खोज की थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़