आज हम आपको भारत में स्थित एक ऐसे होटल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो न सिर्फ भारत का बल्कि दुनिया के सबसे महंगे होटलों में शुमार है. आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि यहां मेहमानों को चांदी के पलंग पर रात बिताने का मौका मिलता है. इसके साथ ही वह सोने की थाली में खाना खाते हैं.
इस होटल की सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इसके बाथरूम के नल तक में सोना लगा हुआ है. इस होटल का नाम 'द राज पैलेस' (Raj Palace Jaipur) है. जो राजस्थान के जयपुर में स्थित है. इसे एशिया में सबसे महंगा होटल माना जाता है.
इस होटल की खास बात यह है कि यहां मेहमानों को चांदी के बेड में सुलाया जाता है. होटल के सभी रूम एक-दूसरे से ज्यादा आलीशान हैं.
आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि इस होटल के एक खास दरबार स्वीट में रातभर रुकने का एक कमरे का किराया 18 लाख रुपये है. मेहमानों को खास व्यंजनों से सजी सोने की थाली परोसी जाती है.
इस होटल में 78 आलीशान कमरे हैं. इन कमरों में संगमरमर से खूबसूरत नक्काशी की गई है. राज पैलेस होटल को साल 2007 में ‘राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार’ की कटेगरी में सर्वश्रेष्ठ विरासत होटल का पुरस्कार मिला है.
इस होटल के अंदर अमिताभ बच्चन ने अपने फिल्म बोल बच्चन की शूटिंग की है. इसके अलावा अक्षय कुमार ने भूलभुलैया की शूटिंग इसी होटल में की है. टीवी सीरियल रतन का स्वयंवर तथा झांसी की रानी की शूटिंग भी इसी होटल में हुई है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़