अमेरिका (America) के एक अरबपति और बिजनेसमैन ने भविष्यवाणी की है कि वे 180 साल तक जीवित रहेंगे. 47 साल के डेव एस्प्रे ने लंबी उम्र हासिल करने के लिए कुछ खास तकनीक ढूंढने का दावा भी किया है. अमेरिकी कारोबारी और न्यूयॉर्क टाइम्स के बेस्टसेलिंग राइटर (New York Times Bestselling Writer) डेव एस्प्रे (Dave Asprey) ने अपने शरीर के बोन मैरो से स्टेम सेल निकलवाकर इन्हें फिर से ट्रांसप्लांट करवाया है. शरीर की बायोलॉजिकल क्लॉक (Biological Clock) को उल्टा घुमाने के लिए की गई बायोहैकिंग (Biohacking) के पीछे उनकी इच्छा है कि वे 180 साल जिएं.
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, 47 साल के डेव का कहना है कि वे 2153 तक जीवित रहेंगे. लंबी उम्र पाने के अपने मेथड को उन्होंने बायोहैकिंग नाम दिया है. डेव का कहना है कि लंबी उम्र के लिए वे कोल्ड क्रायोथेरेपी चैंबर का इस्तेमाल करते हैं और कुछ समय तक उपवास भी रखते हैं.
अपने ही स्टेम सेल (Stem Cells) को निकालकर, फिर से अपने शरीर में डलवाने (Re Inject) की मेडिकल प्रक्रिया पर प्रति सेशन करीब 18 लाख रुपये का खर्च आता है. डेव का मानना है कि यदि 40 से कम उम्र वाले इस तरीके को अपना लें तो 100 साल में भी वे खुश और खासे एक्टिव बने रह सकते हैं.
स्टेम सेल ट्रांसप्लांट (Stem Cell Re Inject) करवाने के बारे में डेव ने बताया कि, ‘जब हम जवान होते हैं, तो शरीर में करोड़ों स्टेम सेल होती हैं. जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, स्टेम सेल खत्म होने लगती हैं. इसलिए मैं इंटरमिटेंट फास्टिंग अपनाता हूं. इसमें जब शरीर भोजन नहीं पचा रहा होता है, तो वह खुद की मरम्मत करता है.' डेव क्रायोथैरेपी पर भी भरोसा करते हैं.
लाइफस्टाइल गुरु के रूप में मशहूर डेव का कहना है कि जल्द ही उम्र बढ़ाने का उनका मेथड घर-घर में लोकप्रिय हो जाएगा. उनका दावा है कि यह तरीका भविष्य में मोबाइल फोन की तरह चलन में आ जाएगा. 47 साल के डेव 2153 तक जीना चाहते हैं. इसके लिए वे कोल्ड क्रायोथैरेपी चैंबर और खास तरीके से उपवास का तरीका भी अपना रहे हैं.
डेव अब तक ऐसी तकनीकों पर 7.4 करोड़ रुपये खर्च कर चुके हैं, ताकि शरीर के पूरे सिस्टम को बेहतर बना सकें. वे कहते हैं, ‘मैंने खाने पर काबू कर, सोने का तरीका बदलकर और बुढ़ापा रोकने वाले तरीके अपनाकर खुद को इस तरह बना लिया है कि शरीर में कम से कम जलन हो.'
डेव से जब पूछा गया कि इतने लंबे समय तक वे क्यों जीना चाहते हैं तो उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि इंसान काफी चीजें ठीक कर सकता है. डेव का कहना है कि अपने शरीर को बेहतर बनाने के लिए वे करीब 7.3 करोड़ रुपये खर्च कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि धरती पर मौजूद किसी भी अन्य व्यक्ति के मुकाबले, संभवत: उनके शरीर में सबसे अधिक स्टेम सेल हैं.
अपने ही स्टेम सेल्स (Stem Cells) को दोबारा अपने शरीर में डलवाने वाले डेव कहते हैं कि जब आप जवान होते हैं तो आपके शरीर में काफी स्टेम सेल होते हैं. यह स्टेम सेल शरीर को एनेरजेटिक रखते हैं. लेकिन बाद में इनकी संख्या कम हो जाती हैं.
क्रायोथैरेपी कोल्ड थेरेपी के नाम से जाना जाता है. यह शरीर के डैमेज टिश्यू का कम तापमान से इलाज करने की प्रोसेस है. दिलचस्प बात यह है कि हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक मार्क एलन स्टेम सेल से उम्र से जुड़ी जटिलताओं को कम करने के लिए कंपनी बनाकर काम शुरू कर चुके हैं. हार्वर्ड की ही स्टेम सेल एंड रिजनरेटिव बायोलॉजी की प्रो. एमी वैगर्स (Ami Vagers) भी इस बारे में स्टडी कर रही हैं कि प्रोटीन किस तरह उम्र बदल देते हैं.
17 साल पहले तिब्बत (Tibet) में ट्रैकिंग करते हुए जब डेव की तबीयत बिगड़ी तो उन्हें याक के दूध की चाय पिलाई गई थी. इससे उन्हें नई ऊर्जा महसूस हुई. इसी आधार पर उन्होंने अमेरिका में बुलेटप्रूफ कॉफी (Bulletproof Coffee) लाॅन्च की. यह एमसीटी तेल और मक्खन से बनाई जाती है. इसे सुबह पीने से वजन कम होता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़