सब्जी बेचने पर थप्पड़ मारने लगा पुलिसवाला, पकड़े पैर तो मारा मुक्का; Video वायरल
Advertisement
trendingNow1903812

सब्जी बेचने पर थप्पड़ मारने लगा पुलिसवाला, पकड़े पैर तो मारा मुक्का; Video वायरल

कई बार इंसान की मजबूरी को लोग समझ नहीं पाते और उसके गरीबी व मजबूरी का फायदा उठा लेते हैं. हम अक्सर पुलिसवालों के पास अपनी समस्या लेकर पहुंचते हैं, लेकिन कुछ ऐसे होते हैं जो उस वक्त की मजबूरी पर ध्यान नहीं देते.

सब्जी बेचने पर थप्पड़ मारने लगा पुलिसवाला, पकड़े पैर तो मारा मुक्का; Video वायरल

Police Viral Video : कई बार इंसान की मजबूरी को लोग समझ नहीं पाते और उसके गरीबी व मजबूरी का फायदा उठा लेते हैं. हम अक्सर पुलिसवालों के पास अपनी समस्या लेकर पहुंचते हैं, लेकिन कुछ ऐसे होते हैं जो उस वक्त की मजबूरी पर ध्यान नहीं देते. सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिसकर्मी लॉकडाउन में सब्जी बेचने वाले शख्स को न सिर्फ पीटता है बल्कि उसके ठेले का तराजू भी उठा ले जाता है.

  1. लॉकडाउन में पुलिस ने सब्जीवाले के पीटा
  2. तराजू के लिए गिड़गिड़ता रहा सब्जीवाला
  3. करीब 70 लाख लोगों ने देखा Video

लॉकडाउन में पुलिस ने सब्जीवाले के पीटा

बढ़ते कोरोनावायरस के कारण देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन लग गया, जिसमें कई जगहों पर सख्त पाबंदियों के साथ कर्फ्यू भी लगाया गया है. ऐसे में यदि कोई इसका उल्लंघन करता है तो उस पर कार्रवाई करने के आदेश भी हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सब्जी बेचने वाले शख्स के दुकान पर पुलिस वाला पहुंचता है और उसके ठेले से बंधे हुए तराजू को तोड़ता है.

तराजू के लिए गिड़गिड़ता रहा सब्जीवाला

तराजू अपने पैरों से तोड़ने के बाद जैसे ही सब्जी वाला पास आता दिखा तो उसे जोरदार थप्पड़ मार देता है और फिर तराजू को अपने बाइक में रखने लगता है. इस दौरान सब्जी वाला गिड़गिड़ाता रहता है और वह अपने तराजू को वापस मांगता है लेकिन वह एक बार भी नहीं सुनता और फिर से उसे मुक्का मार देता है.

देखें Video-

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by (@shiv_thakur6398)

 

करीब 70 लाख लोगों ने देखा Video

यह अमानवीय व्यवहार वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और इसे शिव ठाकुर नाम के शख्स ने अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है. इस वीडियो को करीब साढ़े 3 लाख लोगों ने लाइक किया, जबकि करीब 70 लाख लोगों ने देखा है. हालांकि इस वीडियो के बारे में यह जानकारी नहीं कि यह कहां का मामला है और इस पर कार्रवाई हुई या नहीं.

VIDEO

Trending news