Budget: लालू का मजाक..प्रणव का अंदाज..सुरेश प्रभु की शायरी और निर्मला की हिंदी, जब बजट भाषण पर लगे ठहाके
topStories1hindi1553985

Budget: लालू का मजाक..प्रणव का अंदाज..सुरेश प्रभु की शायरी और निर्मला की हिंदी, जब बजट भाषण पर लगे ठहाके

Finance Ministers: वित्त मंत्री निर्मला सीताराम अपने पांचवें बजट को लेकर चर्चा में हैं. केंद्रीय वित्त मंत्री के रूप में उनका यह पांचवां बजट है. लेकिन इतिहास में बजट भाषण के दौरान कई बार ऐसा भी हुआ जब तत्कालीन वित्त मंत्रियों या रेल मंत्रियों ने कुछ ऐसी बातों का जिक्र कर दिया था कि संसद में ठहाके गूंजने लगे थे. आइए ऐसी ही कुछ घटनाओं पर नजर डालते हैं.

Budget: लालू का मजाक..प्रणव का अंदाज..सुरेश प्रभु की शायरी और निर्मला की हिंदी, जब बजट भाषण पर लगे ठहाके

Funny Budget Speeches In Parliament: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को लोकसभा में आम बजट पेश किया है. अपने पांचवें बजट में सीतारमण ने लोगों को कई सौगाते दी हैं. इसके अलावा उन्होंने टैक्स स्लैब में बदलाव को लेकर बड़ा ऐलान किया. लेकिन इन सबके बीच सीतारमण ने अपने 90 मिनट के बजट भाषण में इस बार कोई शेर या शायरी का जिक्र नहीं किया है. जबकि पहले कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जब बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्रियों या रेल मंत्रियों की शायरी या उनके हलके फुल्के अंदाज पर संसद में ठहाके गूंज उठे. आई इनके बारे में कुछ जानते हैं.


लाइव टीवी

Trending news