प्राइम टाइम पर आई महिला एंकर ने दुनियाभर के लोगों को चौंकाया, किया होश उड़ाने वाला काम
Advertisement
trendingNow11058466

प्राइम टाइम पर आई महिला एंकर ने दुनियाभर के लोगों को चौंकाया, किया होश उड़ाने वाला काम

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों हजारों वीडियो वायरल होते रहते हैं, उनमें से एक ऐसे महिला एंकर का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप सोच में पड़ जाएंगे.

प्राइम टाइम पर आई महिला एंकर ने दुनियाभर के लोगों को चौंकाया, किया होश उड़ाने वाला काम

एक न्यूजरीडर ने अजीबोगरीब कारनामा करके लोगों को चौंका दिया. जी हां, यह पहली महिला एंकर है, जिसने फेस टैटू के साथ प्राइम टाइम शो के दौरान न्यूज पढ़ी. ऐसा करने के साथ ही महिला ने इतिहास रच दिया. जैसे ही पत्रकार की तस्वीरें वायरल हुईं, इसने लोगों का ऑनलाइन दिल जीत लिया और इस बात पर जोर दिया कि प्रतिनिधित्व कैसे मायने रखता है.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Oriini Kaipara (@oriinz)

 

न्यूजीलैंड में 37 साल की महिला एंकर ओरिनी कैपारा के पास माओरी महिलाओं द्वारा गुदवाया जाने वाला एक एथनिक लोअर चिन टैटू है, जिसे मोको काउए (Moko Kauae) कहा जाता है. उसने सोमवार को शाम 6 बजे का न्यूज बुलेटिन 'न्यूशब लाइव' पढ़ा. कैपारा इवनिंग शो 'न्यूशब लाइव' रोजाना करती हैं. उन्होंने टेलीविजन पर प्राइमटाइम न्यूज प्रस्तुत करने वाली पहली माओरी महिला बनकर ऑनलाइन गदर मचा दिया. 9 न्यूज ने बताया कि उन्होंने देर रात की खबरों को भी पढ़ा.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Oriini Kaipara (@oriinz)

 

इंस्टाग्राम पर इस बारे में महिला एंकर ओरिनी कैपारा ने खुद कुछ तस्वीरें और क्लिप शेयर की हैं. वीडियो में वह प्राइम टाइम शो में बैठी हुई होती है, तभी शो लाइव हो जाता है. कुछ ही सेकंड का यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है. कैपारा ने बताया कि डीएनए टेस्ट से पता चला कि वह 100 प्रतिशत माओरी थी, जिसके बाद 2017 में उन्होंने ऐसा टैटू बनवाया.

इंस्टाग्राम पर कैपारा ने डिस्कवरी नेटवर्क में अपने ऑफिस की कुछ तस्वीरें भी शेयर की, जो न्यूशब और थ्री के मालिक हैं. जब से वह 2019 में TVNZ के दोपहर बुलेटिन में भर्ती हुईं, तब से उन्हें ऑनलाइन पर पॉटिजिव रिएक्शन आने लगे.

Trending news