Sakura Diamond: ये है दुनिया का सबसे दुर्लभ हीरा, करोड़ों में हुआ नीलाम
Advertisement
trendingNow1908049

Sakura Diamond: ये है दुनिया का सबसे दुर्लभ हीरा, करोड़ों में हुआ नीलाम

Rare Diamond: हाल ही में दुनिया के सबसे खूबसूरत (Most Beautiful Diamond) और दुर्लभ पर्पल पिंक हीरे (Purple Pink Diamond) की नीलामी की गई है. यह हीरा 'द सकूरा डायमंड' (The Sakura Diamond) के नाम से मशहूर है और करीब 218 करोड़ रुपये में बिका है (Purple Pink Diamond Auction).

पर्पल पिंक डायमंड

नई दिल्ली: Rare Diamond: लड़का हो या लड़की, हीरे (Diamond) की चमक हर किसी को पसंद होती है. आपको यह तो पता है कि हीरे का सबसे छोटा टुकड़ा भी बहुत महंगा आता है लेकिन क्या आपको दुनिया के सबसे खूबसूरत हीरे (Most Beautiful Diamond) के बारे में पता है? दुनिया का सबसे खूबसूरत और दुर्लभ हीरा पर्पल-पिंक (Purple Pink Diamond) है, जिसे सकूरा डायमंड (Rare Sakura Diamond) के नाम से जाना जाता है. हाल ही में इस हीरे को नीलाम (Purple Pink Diamond Auction) किया गया है.

  1. नीलाम हुआ दुनिया का सबसे खूबसूरत हीरा
  2. 218 करोड़ के लगभग थी कीमत

बेहद फैंसी है पर्पल-पिंक हीरा

सकूरा हीरा (Sakura Diamond) इतिहास में सबसे महंगा बिकने वाला पर्पल पिंक हीरा (Purple Pink Diamond) बन गया है. इसे 23 मई को हांगकांग (Hong Kong) में नीलाम किया गया है. 10 प्रतिशत से कम पिंक हीरे का वजन एक कैरेट के पांचवें हिस्से से ज्यादा बताया गया है. यह फैंसी पर्पल पिंक हीरा 15.81 कैरेट का है. इसका आकार भी पर्पल पिंक हीरों में सबसे बड़ा है.

यह भी पढ़ें- 1300 साल पहले बना था ये शिव मंदिर, अब हैरान करने वाला मामला आया सामने

हीरे ने तोड़े सभी रिकॉर्ड

29.3 मिलियन डॉलर यानी करीब 218 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ द सकूरा हीरा (The Sakura Diamond) अब तक का सबसे महंगा पर्पल पिंक हीरा बन गया है. अपने वजन और दाम की वजह से इसने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस हीरे को क्रिस्‍टी नाम की संस्था ने नीलाम किया है. अपने पर्पल और पिंक कलर के कारण यह हीरा काफी फैंसी (Fancy Diamond) है.

यह भी पढ़ें- आखिर क्यों ट्रोल हुए पटना के खान सर? असली नाम बना विवाद की वजह

पिछले साल से बढ़ा दाम

इस हीरे को प्‍लैटिनम और सोने की अंगूठी में फिट करके नीलाम (Purple Pink Diamond Auction) किया गया है. नीलामी के दौरान यह हीरा हर किसी के आकर्षण का केंद्र बना हुआ था. एक रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले पिछले वर्ष 196 करोड़ रुपये में 14.8 कैरेट के पर्पल-पिंक हीरा 'द स्पिरिट ऑफ रोज' (The Spirit Of Rose) की नीलामी हुई थी. इसे एशिया के एक ग्राहक ने खरीदा है. हालांकि खरीदार के बारे में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की गई है.

ऐसी रोचक खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news