Husband-Wife: नई गर्लफ्रेंड्स ढूंढ रहा है ये करोड़पति, पत्नी भी नहीं करती गुस्सा, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे
topStories1hindi1550529

Husband-Wife: नई गर्लफ्रेंड्स ढूंढ रहा है ये करोड़पति, पत्नी भी नहीं करती गुस्सा, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे

Rich Man Looking For Girlfriends: ट्रैवर्स की कुल नेटवर्थ 140 मिलियन पाउंड है. उनकी एक तंबाकू कंपनी है, जहां से उनकी बेशुमार कमाई होती है. इस कंपनी की स्थापना उनके पैरेंट्स ने की थी. साल 1990 में वह इस कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर बने थे. ट्रैवर्स को फुटबॉल का शौक भी था. 

Husband-Wife: नई गर्लफ्रेंड्स ढूंढ रहा है ये करोड़पति, पत्नी भी नहीं करती गुस्सा, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे

Party Playboy Businessman: ऑस्ट्रेलिया के एक करोड़पति कारोबारी अपनी पत्नी के साथ मिलकर नई गर्लफ्रेंड्स की तलाश कर रहे हैं. क्यों रह गए ना हैरान! लेकिन यह सच है. करोड़पति कारोबारी ट्रैवर्स बेयोन दर्जनों गर्लफ्रेंड्स के साथ पार्टी करने के लिए मशहूर हैं. सोशल मीडिया पर ट्रैवर्स और उनकी पत्नी अकसर महिलाओं के साथ पार्टी की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. लोग अकसर ये सवाल पूछते हैं कि क्या उनकी पत्नी ऐसी हरकतों से नाराज नहीं होतीं? अब ट्रैवर्स ने इसकी वजह का खुलासा किया है.


लाइव टीवी

Trending news