नदी में जमी बर्फ को तोड़ने के लिए जला दिया रॉकेट, अगले ही पल जो हुआ देखकर रह जाएंगे दंग
Advertisement
trendingNow11056261

नदी में जमी बर्फ को तोड़ने के लिए जला दिया रॉकेट, अगले ही पल जो हुआ देखकर रह जाएंगे दंग

Rocket burnt to break Frozen Ice: वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक ने अपने हाथ में दीवाली वाला रॉकेट लिया हुआ है. इसके बाद वह रॉकेट में आग लगाकर उसे जलाता है और नदी के एक कोने में बने छेद से अंदर डाल देता है.

screenshot image

Rocket burnt to break Frozen Ice: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक बहुत ही अनोखा एक्सपेरिमेंट करता दिखाई दे रहा है. इस एक्सपेरिमेंट को देखकर पहले तो आपको बहुत अजीब लगेगा. इसके बाद आप अपना सिर पकड़ लेंगे. इस वीडियो में युवक बर्फ तोड़ने के लिए एक्सपेरिमेंट करता दिख रहा है.

  1. वायरल हुआ अनोखा एक्सपेरिमेंट
  2. दीवाली के रॉकेट का अनोखा इस्तेमाल
  3. नदी में जमी बर्फ को तोड़ता है युवक

बर्फ तोड़ने का अनोखा एक्सपेरिमेंट

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक नदी में जमी बर्फ को तोड़ने के लिए अनोखी ट्रिक का इस्तेमाल करता है. इसके बाद वह बिना किसी मेहनत के नदी में जमी बर्फ को पल भर में तोड़ देता है. युवक के इस वीडियो को देखकर कई लोग उसके टेक्निक से प्रभावित हुए हैं, वहीं कई लोग इस टेक्निक को फिजूल बता रहे हैं. 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक ने अपने हाथ में दीवाली वाला रॉकेट लिया हुआ है. इसके बाद वह रॉकेट में आग लगाकर उसे जलाता है और नदी के एक कोने में बने छेद से अंदर डाल देता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि रॉकेट बर्फ जमें हुए पानी में जलते हुए कुछ दूरी तक ट्रेवल करता है. इसके बाद वह फूट जाता है. इसके साथ ही पानी पर जमी बर्फ भी कई हिस्सों में टूट जाती है. देखें वीडियो-

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Meme wala (@memewalanews)

सफल रहता है एक्सपेरिमेंट

इसके बाद एक्सपेरिमेंट करने वाला युवक तथा उसके साथी जोर-जोर से हंसने लगते हैं. क्योंकि यह अनोखा बर्फ तोड़ने वाला एक्सपेरिमेंट सफल रहता है. बर्फ तोड़ने की यह निंजा टेक्निक सोशल मीडिया साइट पर काफी वायरल हो रही है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर memewalanews नामक यूजर ने शेयर किया है. इसके साथ ही यूजर ने कैप्शन लिखा, 'रॉकेट को पानी में कैसे लॉन्च करें.'

ऐसी वायरल खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news