क्लास में घुसने से पहले दोस्तों ने की ऐसी शरारत, VIDEO वायरल
Advertisement
trendingNow1908397

क्लास में घुसने से पहले दोस्तों ने की ऐसी शरारत, VIDEO वायरल

School Boys Funny Video : इंटरनेट पर वायरल होने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि कई बच्चे स्कूल पहुंचने में देरी कर देते हैं. इसके बाद वह स्कूल में क्लास के बाहर खड़े होकर इंतजार करते रहते हैं कि कौन सा दोस्त पहले जाएगा. 

क्लास में घुसने से पहले दोस्तों ने की ऐसी शरारत, VIDEO वायरल

School Boys Funny Video : कई बार दोस्तों के मजाक की वजह से हम बुरी तरह फंस जाते हैं और फिर बाद में उन्हीं के साथ रहकर घुमते फिरते हैं. स्कूल में दोस्तों का साथ मिलकर खूब शरारत और मस्ती करते हैं. दोस्तों का मजाक हमें जीवनभर के लिए याद रहता है और उनके साथ की मस्तियों को याद करके हम अपनी उम्र में आगे बढ़ते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दोस्तों ने अपने एक साथी के जबरदस्त तरीके से शरारत कर डाली.

  1. स्कूल में दोस्तों के चक्कर में फंसा एक बच्चा
  2. शरारत में खानी पड़ गई डांट
  3. वीडियो इंटरनेट पर हुआ वायरल

दोस्तों ने क्लास के सामने की शरारत

इंटरनेट पर वायरल होने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि कई बच्चे स्कूल पहुंचने में देरी कर देते हैं. इसके बाद वह स्कूल में क्लास के बाहर खड़े होकर इंतजार करते रहते हैं कि कौन सा दोस्त पहले जाएगा. इतने में सभी प्लान बनाते हैं कि चलो एक साथ क्लास में घुसते हैं. इस प्लान में दोस्तों के अंदर कुछ शरारत छिपी होती है जो सबसे आगे वाला समझ नहीं पाता.

देखें Video-

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by(@kannada_musical.ly._videos)

 

मजाक पड़ा भारी, टीचर से पड़ी डांट

सबसे आगे वाला बच्चा इससे अनजान होता है और फिर सभी एक लाइन में एक के पीछे एक खड़े हो जाते हैं. जैसे ही क्लास में घुसने के लिए बच्चे आगे बढ़ते हैं तो सबसे पहला वाला लड़का क्लास के दरवाजे के सामने आ जाते हैं और बाकी के बच्चे पीछे हो जाते हैं. यानी सबसे आगे वाला बच्चा अकेला क्लास में घुसता है और उसे ही टीचर से डांट खानी पड़ती है. पीछे वापस आने सभी दोस्त हंस-हंसकर लोट-पोट होने लग जाते हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

VIDEO

Trending news