Trending Photos
Gurugram School Fees: हम सभी जानते हैं कि शिक्षा हर एक बच्चे और शख्स के लिए जरूरी है, लेकिन आजकल बच्चों को अच्छी एजुकेशन दिलाने का इतना ज्यादा खर्च, हर किसी को ये सोचने पर मजबूर कर देता है कि असल में शिक्षा जरूरी है या फिर एक विलासिता बन गई है? हाल ही में, गुरुग्राम के एक रियल एस्टेट कंसल्टेंट ने अपने बेटे की स्कूल फीस को लेकर शिकायत की, जिसने इस बहस को फिर से हवा दे दी. उनकी शिकायत ये थी कि स्कूल फीस हर साल 10% बढ़ती जा रही है, जो बहुत ज्यादा है.
यह भी पढ़ें: Swiggy से आया डिलीवरी बॉय दरवाजे से जूते चुराकर भागा, बाहर लगे कैमरे ने कैद; कंपनी ने दिया जवाब
गुरुग्राम के स्कूल में 30000 रुपये महीने की पढ़ाई
एक्स पर अपनी बात रखते हुए उदित भंडारी नाम के शख्स ने स्कूल प्रशासन द्वारा बिना किसी वाजिब कारण के हर साल फीस बढ़ाने के निराशाजनक चलन को उजागर किया. उन्होंने आगे बताया कि जब इस पर सवाल उठाते हैं, तो स्कूल वाले आराम से दूसरे स्कूल ढूंढने की सलाह दे देते हैं. उदित भंडारी ने बताया कि उनका बेटा, जो अभी गुरुग्राम के एक नामी सीबीएसई स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ता है, वहां हर महीने 30,000 रुपये फीस देता है. उनका अंदाजा है कि अगर स्कूल इसी तरह हर साल 10% फीस बढ़ाता रहा, तो उनके बेटे के 12वीं कक्षा तक पहुंचने पर उन्हें हर साल करीब 9 लाख रुपये फीस देनी पड़ेगी.
पैरेंट्स ने की लोगों से शिकायत तो मच गया बवाल
जल्द ही, ये पोस्ट वायरल हो गई और ऐसे ही परेशानी का सामना कर रहे माता-पिताओं ने कमेंट सेक्शन में अपनी राय रखनी शुरू कर दी. एक शख्स ने लिखा, "हमारे डीपीएस में भी यही हाल है. किसी भी बात का विरोध नहीं कर सकते. हर साल 10% फीस बढ़ती है, ऊपर से महंगी किताबें वो भी खुद देते हैं, स्टेशनरी भी वही देते हैं और बाहर से लेने नहीं देते. हर साल ड्रेस और जूते भी बदलवाते हैं ताकि कोई पुराने इस्तेमाल ना कर सके."
यह भी पढ़ें: Viral Video: डॉक्टर कर रहे थे 3 साल के बच्चे की सर्जरी, ध्यान भटकाने के लिए बजाए सिद्धू मूसेवाला के गाने
पोस्ट वायरल होने पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
एक और शख्स ने बताया, "मेरे दोस्त की बेटी बेंगलुरु के एक इंटरनेशनल बोर्ड स्कूल में दूसरी कक्षा में पढ़ती है और उसकी फीस करीब 8 लाख रुपये सालाना है, जिसमें खाना और ट्रांसपोर्टेशन भी शामिल है. हर साल फीस 10% बढ़ती है और जब बच्चा एक क्लास से दूसरी क्लास में जाता है तो फीस में 20% का अतिरिक्त इजाफा कर दिया जाता है. तो मेरे दोस्त के हिसाब से 12वीं कक्षा तक पहुंचने पर हर साल फीस 35 लाख रुपये हो जाएगी."
दूसरों ने इस समस्या का हल भी सुझाया, जिनमें से एक ने कहा, "अपने बच्चों को घर पर ही पढ़ाएं. वैसे भी ज्यादातर स्कूल बेकार हैं." एक अन्य ने सलाह दी, "तो फिर किसी और स्कूल की तलाश करनी चाहिए. पैरेंट्स का एक यूनियन बनना चाहिए."