सीमा हैदर के नए वीडियो ने मचाई सनसनी, बोली- मैं दौड़ी आऊंगी, तू बस एक आवाज लगाना...
Advertisement
trendingNow11787599

सीमा हैदर के नए वीडियो ने मचाई सनसनी, बोली- मैं दौड़ी आऊंगी, तू बस एक आवाज लगाना...

Seema Haider Dance Video: क्लिप में सीमा ने एक नया सॉन्ग रिकॉर्ड किया है, जिसमें वह बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक 'बॉर्डर' का एक गाना गुनगुनाया है. वीडियो बनाते वक्त उन्होंने सेल्फी कैमरे पर "घर आजा परदेसी कि तेरी-मेरी एक जिंदड़ी" गाने के लिरिक्स को कॉपी किया. 

 

सीमा हैदर के नए वीडियो ने मचाई सनसनी, बोली- मैं दौड़ी आऊंगी, तू बस एक आवाज लगाना...

Seema Haider New Video: नेपाल के रास्ते भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने वाली पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर इन दिनों काफी सुर्खियों में है. भारत आने के बाद उनके कई सारे रील्स वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. अब उनका डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. क्लिप में सीमा ने एक नया सॉन्ग रिकॉर्ड किया है, जिसमें वह बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक 'बॉर्डर' का एक गाना गुनगुनाया है. वीडियो बनाते वक्त उन्होंने सेल्फी कैमरे पर "घर आजा परदेसी कि तेरी-मेरी एक जिंदड़ी" गाने के लिरिक्स को कॉपी किया. इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. 

सीमा की गिरफ्तारी से पहले कई इंस्टाग्राम रील्स वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस वीडियो में वह बॉर्डर फिल्म की "मैं दौड़ी आऊंगी, तू बस इक आवाज लगाना..." गाने से शुरुआत करती हैं. वीडियो में सीमा चौधरी कहीं पर बाहरी इलाके में खड़ी हुई हैं और वीडियो बना रही हैं. जबकि साथ में कोई और भी मौजूद है, जिसके कंधे पर सीमा ने अपना हाथ रखा. हालांकि, सीमा की गिरफ्तारी से पहले कई इंस्टाग्राम रील्स में दिखाई दी हैं, लेकिन उनका वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है. उनके वीडियो पर कई लोग अपनी राय दे रहे हैं. कुछ लोग सीमा का भारत में आने पर स्वागत कर रहे हैं, जबकि कुछ ऐसे हैं जिन्हें शक है कि वह एक एजेंट हो सकती हैं. यही वजह है कि सीमा इन दिनों अखबार से लेकर टीवी, न्यूज वेबसाइट सभी जगह दिखाई दे रही हैं.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by _seema__haider__120 (@_seema__haider__)

 

कुछ ऐसे शुरू हुई थी सचिन-सीमा की लव स्टोरी

बताते चलें कि 27 वर्षीय सीमा ने सचिन मीणा के लिए पाकिस्तान के सिंध को छोड़ दिया. सीमा 2019 में सचिन संग PUBG खेलना शुरू किया था. ऑनलाइन गेम खेलते वक्त दोंनों की प्रेम कहानी शुरू हुई थी. इस साल मई में अपने चार बच्चों के साथ भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने के लिए गिरफ्तार किया गया. उत्तर प्रदेश आतंकवाद विरोधी दस्ते (यूपी एटीएस) और गौतम बुद्ध नगर पुलिस द्वारा कई पूछताछ की गई. जमानत पर रिहा पाकिस्तानी महिला, जिसने पहले हिंदू धर्म अपना लिया और फिर सचिन से शादी कर ली.

Trending news