Trending Photos
नई दिल्ली: कई बार हमारे आस-पास कुछ ऐसी घटनाएं हो जाती हैं, जिन्हें देखकर या जिनके बारे में सुनकर ही रूह कांप जाती है (Weird Video). दुनिया भर में अंधविश्वास (Superstition) की कोई कमी नहीं है और सोशल मीडिया (Social Media) पर इसकी बानगी अक्सर देखने को मिल जाती है. इन दिनों ट्विटर (Twitter) पर एक मासूम बच्चे का वीडियो (Shocking Video) बहुत वायरल हो रहा है (Viral Video), जो खौलते हुए पानी में बैठा हुआ है.
सोशल मीडिया (Social Media) साइट ट्विटर (Twitter) पर वायरल होने वाले कई वीडियो (Viral Video) काफी शॉकिंग होते हैं. इन्हें (Shocking Video) देखकर गजब हैरानी होती है और मन में कई सवाल भी उमड़ने-घुमड़ने लग जाते हैं. संदीप बिष्ट नामक ट्विटर यूजर ने अपने अकाउंट पर एक बच्चे का वीडियो (Kid Video) शेयर किया है. यह बच्चा कड़ाही में भरे खौलते पानी में बैठा हुआ है. इसने अपने हाथ जोड़ रखे हैं और देखकर लग रहा है कि मानो किसी मंत्र का जाप कर रहा हो.
This is 2021 India pic.twitter.com/iSE0xDeGgP
— Sandeep Bisht (@iSandeepBisht) September 7, 2021
इस वायरल वीडियो (Viral Video) को अब तक 20 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. आग की तेज लपटें देखकर सभी हैरान हैं. कुछ लोगों को यह वीडियो फेक (Fake Video) लग रहा है तो कुछ इसे पुराना बता रहे हैं. बात चाहे जो भी हो, लेकिन बच्चे को इतनी तसल्ली से भयानक खौलते पानी में बैठे हुए देखना काफी अजीब (Weird Video) है. कुछ लोगों ने इसके पीछे का साइंटिफिक तरीका भी बताया. एक यूजर ने लिखा, 'क्यों लोगों को बेवकूफ बना रहे हो. इसमें एयर पंप का यूज हुआ है.'
1-Air pump working good
2-When water boils it boils on every direction of the kadhai not just in front,flowers on back are not even moving
3-Base of the kadhai is made so thick that fire doesn’t boil water
4-Public ko kam hutiya banaya karo, sala sabko pradhan mantri banna hai
— Meer Abid (@MeerAbi55421964) September 7, 2021
They are not. They are fooling innocent people.
The kadhai is too deep and hollow inside, which prevents water from boiling and there is an air pump installed in front of the boy so the bubble effect is only in front.— Apurv Nagare (@ApurvN05) September 7, 2021
यह भी पढ़ें- एयर होस्टेस ने खाली फ्लाइट में लिए मजे, पैसेंजर्स के उतरते ही करने लगी ये काम
लोग खुद को इस वीडियो पर कमेंट करने से रोक नहीं पा रहे हैं. कई लोगों को यह अंधविश्वास (Superstition Video) का नतीजा लग रहा है. इस वीडियो को अब तक 2800 से ज्यादा लोग रीट्वीट (Retweet) कर चुके हैं और 9500 से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. कुछ लोग बच्चे को भक्त प्रह्लाद भी कह रहे हैं.
Even religion uses science to make people believe in religion. https://t.co/2cR1JeQ1NE
— (@varungrover) September 8, 2021