बेटे ने अपने पापा को दिया इतना बड़ा सरप्राइज, देखकर खुशी से लगा लिया गले; Video ने लोगों को रुलाया
Advertisement
trendingNow11483498

बेटे ने अपने पापा को दिया इतना बड़ा सरप्राइज, देखकर खुशी से लगा लिया गले; Video ने लोगों को रुलाया

Son Gift Bike To His Father: इंटरनेट पर वायरल होने वाले वीडियो में आप देख सकते हैं कि बेटे ने अचानक अपने पिता को एक बॉक्स गिफ्ट किया. पिता जब बॉक्स खोल रहे थे तो वह काफी एक्साइटमेंट दिखे. बेटे ने अपने पिता को उनके 59वें बर्थडे पर एक प्यारा सा गिफ्ट देकर सरप्राइज दिया.

 

बेटे ने अपने पापा को दिया इतना बड़ा सरप्राइज, देखकर खुशी से लगा लिया गले; Video ने लोगों को रुलाया

Father Son Video: आपने बॉलीवुड का 'पापा कहते है बड़ा नाम करेगा, हमारा बेटा ऐसा काम करेगा...' सॉन्ग तो जरूर सुना होगा. दुनिया का हर पिता अपने बेटे पर गर्व करना चाहता है. हालांकि, कई बार बेटे भी अपने पिता का सपना पूरा करने के लिए पूरी लगन से काम करते हैं और उन्हें ऐसे वक्त पर सरप्राइज देते हैं जब उनके पिता ने सोचा भी नहीं होता. हालांकि, बच्चे बचपन से ही अपने पिता को समझने लगते हैं और उनके सपनों के बारे में जानते हैं. जब वह बड़े होते हैं तो वह भी अपने पिता के सपने को पूरा करना चाहते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले एक वीडियो में एक लड़के ने अपने पिता को अचानक सरप्राइज दिया और यह देखकर उनके पिता बेहद ही भावुक हो गए. 

बेटे ने पिता को गिफ्ट में दी बाइक

इंटरनेट पर वायरल होने वाले वीडियो में आप देख सकते हैं कि बेटे ने अचानक अपने पिता को एक बॉक्स गिफ्ट किया और फिर ऑन कैमरा उन्हें रिकॉर्ड करने लगे. पिता जब बॉक्स खोल रहे थे तो वह काफी एक्साइटमेंट दिखे. बेटे ने अपने पिता को उनके 59वें बर्थडे पर एक प्यारा सा गिफ्ट देकर सरप्राइज दिया. इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में बेटे ने अपने पिता को ड्रीम बाइक (Dream Bike) गिफ्ट में दी. बेटे को मालूम था कि उसके पिता बाइक से बेहद प्यार करते हैं. जैसे ही उनके पिता गाड़ी की चाबी देखी तो हैरान रह गए और फिर बाइक को ढूंढते हुए बाहर निकल आए.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by (@usidbodypro)

 

सोशल मीडिया पर इमोशनल वीडियो वायरल

बाइक को देखने के बाद वह बेहद ही इमोशनल हो गए और अपने बेटे को खुशी से गले लगा लिया. बेटे ने पिता के बर्थडे पर उन्हें नई गाड़ी पर बैठकर चलाने के लिए कहा. इस वीडियो को उज्ज्वल सिडनाग नाम के एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे डैड. आपके बारे में कुछ भी कहने के लिए कोई शब्द नहीं हैं, आप मेरे सुपरमैन-सुपरगॉड सब कुछ हैं.' वीडियो पर सैकड़ों लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा, 'ईश्वर आपको ढेर सारी सफलता दें और आपके माता-पिता को लंबी आयु प्रदान करें. काश मेरे पिता जीवित होते तो मैं उन्हें कुछ चीजें उपहार में दे पाता लेकिन भाग्य को कुछ और ही मंजूर था. इस वीडियो ने मुझे बहुत खुश कर दिया!'

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news