Tejaswi Yadav: ब्रिटिश संसद के सामने लगी गांधी जी की प्रतिमा को पोंछते नजर आए तेजस्वी, वीडियो वायरल
Advertisement
trendingNow11376844

Tejaswi Yadav: ब्रिटिश संसद के सामने लगी गांधी जी की प्रतिमा को पोंछते नजर आए तेजस्वी, वीडियो वायरल

Mahatma Gandhi Statue: इस वीडियो को राष्ट्रीय जनता दल के आधिकारिक पेज से शेयर किया गया है. यह घटना उस समय की है जब मई महीने में तेजस्वी लंदन दौरे पर गए थे.

Tejaswi Yadav: ब्रिटिश संसद के सामने लगी गांधी जी की प्रतिमा को पोंछते नजर आए तेजस्वी, वीडियो वायरल

Tejaswi Cleaning Statue of Mahatma Gandhi: पूरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद कर रहा है. लोग अपने-अपने तरीके से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इसी बीच बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे महात्मा गांधी की प्रतिमा को रूमाल से साफ करते हुए नजर आ रहे हैं. यह प्रतिमा ब्रिटिश संसद के सामने की है. तेजस्वी अपनी जेब से रूमाल निकालते हैं और उसे साफ करने लगते हैं.

रूमाल से साफ करने में जुट गए तेजस्वी
दरअसल, यह वीडियो तब का बताया जा रहा है जब वे मई में लंदन दौरे पर गए हुए थे. राष्ट्रीय जनता दल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि मई महीने में तेजस्वी ब्रिटिश पार्लियामेंट में संवाद और संबोधन के बाद जब लंदन में ब्रिटिश संसद के सामने गए. वहां पार्लियामेंट स्क्वायर में लगी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कांस्य प्रतिमा को उन्होंने गंदा पाया. इसके बाद वे अपने रूमाल से उसे साफ करने में जुट गए.

मई महीने में लंदन दौरे पर गए थे तेजस्वी यादव 
असल में पिछले मई महीने में तेजस्वी यादव लंदन दौरे पर गए थे, यह वीडियो तभी का है जब अब पोस्ट किया गया है. वैसे इस मूर्ति का अनावरण साल 2015 में तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लंदन में किया था. इसकी स्थापना की घोषणा 2014 में ब्रिटिश राजकोष के तत्कालीन चांसलर जॉर्ज ओसबोर्न ने अपनी भारत यात्रा के दौरान की थी. उन्होंने कहा था​ कि यह प्रतिमा म​हात्मा गांधी की स्मृति के लिए एक उपयुक्त श्रद्धांजलि है. 

फिलहाल अब गांधी की जयंती पर तेजस्वी यादव का ऐसा वीडियो वायरल हुआ है. इन पोस्ट को लेकर ट्विटर पर अगल तरह की बहस छिड़ गई है. कुछ यूजर तेजस्वी यादव द्वारा महात्मा गांधी की मूर्ति को साफ करने को पॉलिटिकल स्टंट बता रहे हैं तो कुछ लोगों का कहना है कि लंदन जाकर गांधी जी की मूर्ति पर लगी गंदगी से पहले पटना में फैली गंदगी को देखना चाहिए. देखें वीडियो..

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news