मछलियों को देखकर ठहर गया सांप, जमकर वायरल हो रहा है वीडियो
Advertisement

मछलियों को देखकर ठहर गया सांप, जमकर वायरल हो रहा है वीडियो

शिकागो के शेड एक्‍वेरियम (Shedd Aquarium) ने हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक रोचक वीडियो क्लिप साझा की है. जिसमें एक हरे रंग का बोआ सर्प (Boa Snake) एक फिश एक्‍वेरियम में मछलियों को उत्सुकता से देख रहा है.

(ट्विटर)

न्‍यूयॉर्क: शिकागो के शेड एक्‍वेरियम (Shedd Aquarium) ने हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक रोचक वीडियो क्लिप साझा की है. जिसमें एक हरे रंग का बोआ सर्प (Boa Snake) एक फिश एक्‍वेरियम में मछलियों को उत्सुकता से देख रहा है. इस वीडियो को 'ए स्नेक ऑन ए फील्ड ट्रिप' कहा गया है.

  1. बोआ सर्प का वीडियो वायरल 
  2. उत्‍सुकता से देख रहा है मछलियों को 
  3. शिकागो के शेड एक्‍वेरियम ने शेयर किया है वीडियो

ये भी पढ़ें: सावधान, धरती की ओर बढ़ रहा बड़ा खतरा, NASA ने जताई ये आशंका

हर साल 20 लाख मेहमानों का स्‍वागत करने वाले शेड एक्‍वेरियम ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'सांप भी बहुत उत्सुक हो जाते हैं! अकेली पेंगुइन ही नहीं हैं जो एक्‍वेरियम के चारों ओर चक्‍कर काटती है- यह बोआ सर्प भी मछलियों को देखकर मोहित लग रहा है.'

 

यह वीडियो वायरल हो गया है और अब तक इसे 24.2 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है.

इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो को लेकर यूजर्स ने टिप्‍पणियां भी की हैं. इनमें से कुछ जवाब रोचक थे. एक यूजर ने लिखा, 'मुझे एक जानवर की दूसरे को लेकर प्रतिक्रिया देखकर बहुत अच्छा लगा.'

एक अन्‍य ने लिखा, "जब भी आप Shedd में हों, तो इस सांप को देखना चाहिए!"

कुछ उपयोगकर्ताओं ने यह भी सोचा कि सांप अपने भोजन को देख रहा है. लिहाजा एक ने टिप्‍पणी की, 'वह स्पष्ट रूप से दोपहर के भोजन की तलाश में है.'

बोआ सांप को लेकर यह ध्‍यान देने योग्‍य बात है कि अपने जन्म के समय यह पीले-नारंगी से लेकर ईंट जैसे लाल रंग का हो सकता है लेकिन एक साल का होने के दौरान ही यह धीरे-धीरे चमकीले हरे रंग का हो जाता है.

 

Trending news