Devil Face: मासूम बच्चे से जीता जागता शैतान बना गया ये शख्स, ऐसा बनने के लिए लगभग 50 लाख रुपए किए खर्च
Advertisement
trendingNow11272425

Devil Face: मासूम बच्चे से जीता जागता शैतान बना गया ये शख्स, ऐसा बनने के लिए लगभग 50 लाख रुपए किए खर्च

Viral News: 14 सालों में एक शख्स इंसान से शैतान बन गया है. उसने टैटू की मदद से अपने चेहरे पर अजीब बदलाव किए हैं. देखने में वो अब किसी शैतान से कम नहीं लगता है. शख्स जब अपना शैतानी चेहरा लेकर चर्च गया तो उसे वहां से लौटा भी दिया गया.  

 

Devil Face

Man Made His Face As Devil Face: हमने शैतान के कॉन्सेप्ट के बारे में सुना है. यह कितना सच या झूठ है ये तो नहीं कहा जा सकता लेकिन विश्वास करने वाले इसे मानते हैं. हालांकि कई लोग शैतान की लुक से काफी प्रभावित जरूर नजर आते हैं. एक शख्स को भी शैतान इतना पसंद आ गया कि 14 सालें में वह खुद ही शैतान बन गया. उसने इन सालों में खुद को ऐसा बना लिया है कि लोग उसे देखकर डर जाते हैं. लेकिन उसे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. वह अभी खुद को और अधिक भयानक बनाने के लिए तैयार है और भविष्य में वह ऐसा करने की सोच भी रहा है. बता दें कि यह पूरा मामला ब्राज़ील का है. 

  1. 14 सालों में टैटू और इम्पलांटेशन की मदद से शैतान बना शख्स
  2. शैतान बनने के लिए लगभग 50 लाख रुपए किए खर्च 

ब्राज़ील का यह शख़्स है जीता-जागता शैतान

ब्राज़ील के रहने वाले इस शख़्स का नाम रेनिए डिनीज डा सिल्वा है. इस शख्स की उम्र 38 साल है और पिछले 14 सालों में उसने अपनी बॉडी में इतने मॉडिफिकेशन करवाए हैं कि अब वह शैतान की तरह दिखने लगा है. वह एक बच्चे का पिता है. वह जहां भी जाता है लोग उससे डर जाते हैं. लेकिन हाल में उसके साथ जो घटना हुई वह काफी चर्चा में है. दरअसल, अपने शैतानी अवतार में यह शख्स जब चर्च गया तो वहां पर दरवाज़े से ही उसे लौटा दिया गया. 

50 लाख रुपए खर्च कर बना शैतान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, उसका पूरा शरीर टैटू से भरा हुआ है. उसके शरीर का 70% हिस्सा इंक से कवर है. इसके अलावा उसने अपनी जीभ को सांप की तरह दो हिस्सों में कटवा लिया है.  उसके कान पर भी अजीब से कट लगे हुए हैं. अपनी बॉडी में मॉडिफिकेशन के लिए उसने लगभग 50 लाख रुपए खर्च किए हैं.  इन मॉडिफिकेशन में टैटू के अलावा कई तरह के इम्प्लांटेशन भी शामिल हैं. 

माथे पर उगा लिए सिंग

इस शख्स का मन इतने से नहीं भरा तो इसने अपने माथे पर जानवरों की तरह दो सिंग उगा लिए. इसके लिए इम्प्लांटेशन के जरिए उसने नकली सिंग लगवाए. इन सिंगों के बीच में छेद रखे गए हैं ताकि इनमें से स्कीन आ जाए और ये परमानेंट हो जाएं. देखने में वह किसी शैतान की तरह ही लगता है और लोग उसे काफी ताने भी मारते हैं. लेकिन उसके मुताबिक़, उसे इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता. वह अपनी बॉडी में आगे ऐसे कई मॉडिफिकेशन करवाने वाला है. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

 

Trending news