America election 2024: न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, 5 नवंबर को सुबह 8 बजे से लेकर 9 बजे तक एडल्ट साइट्स पर सबसे ज्यादा विजिट्स देखे गए.वहीं इस दौरान कई अमेरिकियों ने एडल्ट कंटेंट की ओर अपना रुख किया.
Trending Photos
America election 2024: अमेरिका में 5 नवंबर को हुए वोटिंग डे के दिन का एक दिलचस्प घटना सामने आया है. इस दिन जहां लोग अपने पसंदीदा नेताओं के लिए वोट डाल रहे थे, वहीं इंटरनेट पर कुछ और ही ट्रेंड कर रहा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी नागरिकों ने चुनाव के दिन एडल्ट साइट्स का रुख किया और इन साइट्स पर ट्रैफिक में भारी इजाफा दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: 62 साल की महिला ने जंगल में बनवाया लकड़ी का कुटिया, अंदर से देखा तो निकला महल!
सुबह 8 बजे से लेकर 9 बजे तक एडल्ट साइट्स
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, 5 नवंबर को सुबह 8 बजे से लेकर 9 बजे तक एडल्ट साइट्स पर सबसे ज्यादा विजिट्स देखे गए. चुनावी माहौल के बीच, जहां सुबह के समय अक्सर लोग चुनाव केंद्रों पर पहुंचते हैं या सोशल मीडिया पर चुनाव से जुड़ी गतिविधियों में लगे होते हैं, वहीं इस दौरान कई अमेरिकियों ने एडल्ट कंटेंट की ओर अपना रुख किया. इससे यह साफ होता है कि चुनाव के दिन भी अमेरिका में लोगों की ऑनलाइन गतिविधियां किस तरह बदली हुई नजर आईं.
ये भी पढ़ें: मिडिल ईस्ट के इस देश में डॉली चायवाला ने खोली दुकान, शेखों के देश में देसी छोरे का जलवा
चुनावी तनाव में सभी वोटर्स एक समान नजर आए
इस रिपोर्ट में एक और खास बात सामने आई है कि एडल्ट साइट्स का ट्रैफिक सिर्फ एक पक्ष के नहीं बल्कि दोनों ही पक्षों के वोटर बेस से आया. रिपोर्ट में बताया गया है कि रेड स्टेट्स यानी रिपब्लिकन समर्थक राज्यों और ब्लू स्टेट्स यानी डेमोक्रेट्स समर्थक राज्यों दोनों में ही इन साइट्स पर ट्रैफिक बढ़ा. इससे यह भी साफ होता है कि पार्टी के आधार पर ट्रेंड में फर्क नहीं था. चुनावी तनाव में सभी वोटर्स एक समान नजर आए.
ये भी पढ़ें: सुशी फिश परोसते ही रेंगने लगी! वीडियो देखकर यूजर बोले-क्या ये सच है या किसी फिल्म का सीन
ट्रैफिक में लगभग 7 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई
रिपोर्ट के अनुसार, इस दिन एडल्ट साइट्स पर ट्रैफिक में लगभग 7 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई, जो सामान्य दिनों से काफी ज्यादा है. इस आंकड़े ने चुनावी तनाव और लोगों की मानसिकता को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं. क्या यह चुनावी माहौल का दबाव था या बस एक संयोग? कई एक्सपर्ट्स इसे चुनाव से जुड़े तनाव और लोगों की मानसिकता का नतीजा मान रहे हैं.
चुनाव के दिन ऑनलाइन गतिविधियों में बड़ा बदलाव देखा गया
एक्सपर्ट्स मानते हैं कि चुनावी तनाव और रोजमर्रा के जीवन में होने वाले बदलावों के चलते लोगों का एडल्ट कंटेंट की ओर रुझान बढ़ा हो सकता है. कई बार लोग बदलाव को लेकर आशंकित रहते हैं. किसी भी तरह का बदलाव इंसान में तनाव बढ़ा सकता है. ऐसे समय में दिमाग को रिलेक्स करने के लिए लोग एडल्ट साइट्स का रुख करते हैं. इस रिपोर्ट से यह स्पष्ट होता है कि चुनाव के दिन भी लोगों की ऑनलाइन गतिविधियों में बड़ा बदलाव देखा गया. यह घटना न केवल चुनावी तनाव को दर्शाती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि कैसे लोग तनाव से निपटने के लिए कई तरह का सहारा लेते हैं.