Trending Photos
Google Most Trending Memes Of 2023: साल 2023 में इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च करने वाली चीजों की लिस्ट गूगल ने तैयार की है. इस लिस्ट में 'मोए-मोए' से लेकर 'जस्ट लुकिंग लाइक अ वॉव' (Just Looking Like A Wow) तक का जिक्र है. इस साल कई सारी चीजें ट्रेंड में रहीं, लेकिन कुछ टॉपिक्स ऐसे थे जिन्हें आप भूलकर भी भूल नहीं सकेंगे. दरअसल, ज्यादातर लोग मोबाइल पर रील्स या फिर वीडियो देखना पसंद करते हैं. जब चीजें बार-बार दिखने लगती हैं तो समझने की कोशिश की जाती है कि आखिर यह बार-बार क्यों दिखाई दे रहा है. फिर समझ आता है कि यह तो ट्रेंड हो रहा है. चलिए बताते हैं कि आखिर साल 2023 में गूगल पर सबसे ज्यादा कौन से मीम्स ट्रेंडिंग में रहें.
आखिर टॉप-3 में कौन से मीम हुए वायरल
गूगल सर्च 2023 में सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहने वाला टॉपिक 'भूपेंदर जोगी मीम' रहा. इसके बाद जो सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहा 'जस्ट लुकिंग लाइक अ वॉव' (Just Looking Like A Wow) था और उसके बाद 'मोए मोए' (Moye Moye) छाया रहा. टॉप-3 में इन मीम्स का जलवा रहा. गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले मीम्स में और भी ज्यादा लिस्ट है. टॉप-10 लिस्ट की बात की जाए तो चौथे नंबर पर 'आएं' (Aayein) मीम्स वायरल हुआ, जबकि पांचवें पोजिशन पर 'औकात दिखा दी' मीम वायरल हुआ. वहीं, छठवें नंबर 'ओहियो' मीम चर्चा में रहा.
टॉप-10 मीम्स की ये रही पूरी लिस्ट
इसके अलावा अगर अन्य मीम्स की बात की जाए तो सातवें नंबर पर 'द बॉयज' मीम ने जमकर धमाल मचाई थी. वहीं, आठवें नंबर पर एल्विश भाई मीम भी वायरल हुआ, जो इस साल बिग बॉस सीजन 2 के विजेता भी रहे. इसके अलावा, एक अन्य मीम भी काफी वायरल हुआ, जिसका नाम 'द वैफेल हाउस न्यू होस्ट' मीम है और यह नौवें पोजिशन पर रहा. आखिर में, जो दसवें नबंर मीम वायरल हुआ, उसका नाम 'स्मर्फ कैट' है.
Google Trending Memes 2023