Advertisement
trendingPhotos2380742
photoDetails1hindi

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन पर बनाएं बेसन से ये स्वीट डिश, भाई हो जाएगा खुश

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन को बस कुछ दिन ही रह गए. लोगों ने रक्षाबंधन को मनाने के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी है. आज हम आपको बताने जा रहे है बेसन से बनने वाली 5 स्वीट डिश के बारे में.

बेसन लड्डू

1/5
बेसन लड्डू

बेसन लड्डू भारत का एक फेमस स्वीट डिश है जो जिसे बेसन और चीनी के सीड़े से बनाया जाता है. बेसन घी में तले हुए होते है.

 

बेसन बर्फी

2/5
बेसन बर्फी

आप रक्षाबंधन के दिन अपने भाई के लिए बेसन बर्फी बना सकती है. इसको बेसन, घी, चीनी और ड्राई फ्रूट्स की मदद से बनाते है.

 

बेसन हलावा

3/5
बेसन हलावा

आप अपने भाई के लिए रक्षाबंधन के दिन बेसन हलवा बना सकते है. ये भी बेसन, घी, चीनी और ड्राई फ्रूट्स आदि के मदद से बनाया जाता है.

 

मोहनथाल

4/5
मोहनथाल

आप मोहनथाल को भी अपने लिस्ट में शामिल कर सकते है. ये एक गुजराती स्वीट डिश है. इस बनाने में बेसन, घी, दूध और केसर के साथ-साथ अन्य चीजों की भी मदद ली जाती है.

 

मैसूर पाक

5/5
मैसूर पाक

मैसूर पाक कर्नाटक का एक फेमस स्वीट डिश है जिसे बेसन और चीनी घी और अन्य की सहायता बनाया जाता है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़