Lucknow CBSE 10th Fail Chaiwala: लखनऊ में एक नया चायवाला चर्चा का विषय बन गया है, और इसका कारण सिर्फ उसकी चाय नहीं, बल्कि दुकान का नाम और उसका शानदार अंदाज है! दुकान का नाम है 'CBSE 10th Fail चायवाला', जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Trending Photos
Lucknow CBSE 10th Fail Chaiwala: लखनऊ में एक नया चायवाला इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस चायवाले का नाम "CBSE 10th Fail चायवाला" है और इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि यह शख्स टिप-टॉप होकर चाय बेच रहा है, जिसने लोगों का ध्यान खींचा है.इस चायवाले का असली नाम अभी सामने नहीं आया है, लेकिन उसकी दुकान का नाम और चाय बेचने का तरीका उसे खास बनाता है.
ये भी पढ़ें: महिला को हुआ चोर से प्यार,वीडियो देखकर यूजर बोले-दिल ले जाओ पर बैग नहीं
लखनऊ में खुला 'CBSE 10th Fail चायवाला
CBSE 10th Fail चायवाला सफेद शर्ट और टाई पहनकर चाय बेचता है, जो आम चायवालों से बिल्कुल अलग है. उसकी दुकान का नाम "CBSE 10th Fail चायवाला" है, जो लोगों को आकर्षित कर रहा है. यह चायवाला लखनऊ के क्लॉक टावर इलाके में अपनी दुकान चलाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह बड़े ही सलीके से चाय बना रहा है और ग्राहकों को सर्व कर रहा है. उसकी दुकान साफ-सुथरी है और वह खुद भी बहुत ही सलीके से तैयार होकर चाय बेचता है.
वीडोय देखकर यूजर कर रहे है मजेदार कमेंट
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्ट्राग्राम पर lucknowi_sallu के नाम के अकाउंट से पोस्ट किया. वीडियो को अब तक 58 लाख 98 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 2 लाख 37 हजार इसे लाइक किया. वीडियो को देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग इस चायवाले की तारीफ कर रहे हैं और उसकी मेहनत और अंदाज की सराहना कर रहे हैं. कुछ लोग मजाक में कह रहे हैं कि अब "CBSE 12th Fail चायवाला" भी आएगा. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, "अच्छा हुआ मैं कोविड में पास हो गया." एक अन्य यूजर ने लिखा, "पढ़ाई करनी चाहिए थी तुम्हे भाई." एक यूज़र ने कहा, "ये तो 10th में फेल होकर भी लाइफ में पास हो गया." जबकि अन्य ने मजाकिया अंदाज में कहा, "अगर यही तरीका है तो हम भी अगले साल चाय बेचने आ जाएंगे."