OMG! अब Emoji में दिखेगा आदमियों का ऐसा रूप, इस्‍तेमाल करने से पहले सोचेंगे हजार बार
Advertisement
trendingNow1988923

OMG! अब Emoji में दिखेगा आदमियों का ऐसा रूप, इस्‍तेमाल करने से पहले सोचेंगे हजार बार

लिंग समानता और एलजीबीटीक्‍यू (LGBTQ) कम्‍युनिटी को सम्‍मान दिलाने के लिए पूरी दुनिया में कई तरह के बदलाव किए जा रहे हैं. लेकिन इमोजी की दुनिया (Emoji World) में ऐसा कुछ होने जा रहा है, जिसकी आपने कल्‍पना भी नहीं की होगी. 

(फोटो: ट्विटर)

कैलिफोर्निया (यूएस): जल्‍द ही इमोजी की दुनिया (Emoji World) में एक ऐसा इमोजी नजर आएगा जिसकी कल्‍पना करना भी ज्‍यादातर लोगों के लिए मुश्किल है. यहां तक कि इस इमोजी (Emoji) को मंजूरी देने की खबर सुनकर ही लोग हैरान-परेशान हैं. इसे लेकर रिएक्‍शंस की बाढ़ आ गई है. एक यूजर को तो इस बात पर भरोसा ही नहीं हो रहा है. यह इमोजी खासा विवादास्‍पद है और इस पर पहले भी चर्चा हो चुकी है. 

  1. इमोजी के आने वाले वर्जन 14.0 की अंतिम सूची को मिली मंजूरी 
  2. नए इमोजी में प्रेग्‍नेंट महिला के साथ प्रेग्‍नेंट पुरुष का भी इमोजी 
  3. लोगों ने पूछा कौन इस्‍तेमाल करेगा प्रेग्‍नेंट आदमी का इमोजी 

प्रेग्‍नेंट पुरुष वाला इमोजी 

यह इमोजी प्रेग्‍नेंट आदमी (Pregnant Man) का है. 37 नए इमोजी कैरेक्‍टर की अंतिम सूची (Last List) में शामिल इस इमोजी को भी यूनिकोड ने मंजूरी दे दी है. इन नए इमोजी में प्रेग्‍नेंट महिला (Pregnant Woman) के अलावा प्रेग्‍नेंट आदमी भी शामिल है. इमोजी को मंजूरी देने वाले सेंट्रल बैंक यानी कि यूनिकोड कंसोर्टियम ने आधिकारिक तौर पर इमोजी के अगले रिलीज होने वाले वर्जन 14.0 के लिए साइन कर दिए हैं. 

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक यूनिकोड कंसोर्टियम (Unicode Consortium) के एक वोटिंग सदस्य Emojipedia का कहना है कि गर्भवती पुरुष और गर्भवती व्यक्ति को 'कुछ ट्रांसजेंडर पुरुषों और गैर-बाइनरी लोगों में भी गर्भावस्था संभव है' के तौर पर पहचाना जाएगा. यह 1994 में आई फिल्‍म 'जूनियर' की तरह है, जो प्रेग्‍नेंट पुरुष पर आधारित है. 

 

यह भी पढ़ें: Weird News: इस महिला के घर से अचानक आने लगी भयानक बदबू, फिर सामने आई ऐसी वजह

पहले हुआ था विरोध 

इससे पहले 2017 में ट्रांस और गैर-बाइनरी लोगों को पहचान देने की कोशिश करते हुए ब्रिटिश मेडिकल एसोसिएशन ने 'गर्भवती महिला' की बजाय 'गर्भवती व्यक्ति' शब्द का उपयोग करने के दिशानिर्देश दिए थे. इसे उस समय 'महिलाओं का अपमान' बताया गया था. अब इमोजी यूजर्स ने इस नए इमोजी को लेकर अपनी नाराजगी जतानी शुरू कर दी है. एक यूजर ने कहा, 'ऐसे लोगों की संख्‍या मुट्ठी भर होगी जो प्रेग्‍नेंट आदमी के इमोजी की डिमांड करेंगे. मैं ट्रांसजेंडर या ऐसे लोगों ने नफरत नहीं करता हूं लेकिन सोच रहा हूं कि ये इमोजी कौन इस्‍तेमाल करेगा.' 

वहीं एक अन्‍य यूजर ने तो इस इमोजी को मूर्खतापूर्ण करार दिया. एक यूजर को तो इस बार पर भरोसा ही नहीं हुआ कि वाकई में प्रेग्‍नेंट पुरुष के इमोजी को मंजूरी दे दी गई है. उसने कमेंट बॉक्‍स में लिखा- 'मजाक मत करो.'  

Trending news