इंडिगो (Indigo Airlines) की दिल्ली-बेंगलुरु की एक उड़ान (Delhi-Bengaluru Flight) में बुधवार को एक महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया. यह जानकारी एक आधिकारिक बयान में दी गई है. देखिए वायरल खबर के फोटोज.
Trending Photos
नई दिल्ली: यह दुनिया चमत्कारों से भरी हुई है और कोविड के माहौल के बीच हर छोटी-बड़ी खुशखबरी को लोग अच्छी तरह से सेलिब्रेट करना सीख गए हैं. हाल ही में इंडिगो की उड़ान भरती फ्लाइट में कुछ ऐसा हुआ कि लोगों को खुशियां सेलिब्रेट करने का एक खास बहाना मिल गया. आप भी यह वायरल खबर पढ़कर सबकी खुशियों में शामिल हो जाइए.
फ्लाइट में हुआ बच्चे का जन्म
इंडिगो (Indigo Airlines) की दिल्ली-बेंगलुरु की एक उड़ान (Delhi-Bengaluru Flight) में बुधवार को एक महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया. यह जानकारी एक आधिकारिक बयान में दी गई है. इंडिगो एयरलाइंस ने इस बात की पुष्टि की है कि दिल्ली से बेंगलुरु की उड़ान संख्या 6ई 122 (6E 122) में एक बच्चे का समय पूर्व जन्म हुआ (Pre Mature Delivery). यह उड़ान कल शाम साढ़े सात बजे बेंगलुरु हवाई अड्डे पर लैंड हुई थी. हवाई अड्डे पर पहुंचने पर एक विशेष दल वहां पहुंचा और मां व बच्चे को सुरक्षित उतारा गया. मौजूदा जानकारी के अनुसार, फिलहाल मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.
A baby boy was delivered prematurely on a flight from Delhi to Bangalore, today: IndiGo Airlines pic.twitter.com/lz4aTuXIO7
— ANI (@ANI) October 7, 2020
एयरपोर्ट पर मनाई गईं खुशियां
वायुसेना के रिटायर्ड कैप्टन क्रिस्टोफर ने बच्चे और महिला के कुछ फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. ट्वीट में उन्होंने बताया कि बच्चे का जन्म बुधवार शाम को छह बजकर 10 मिनट पर हुआ था. फ्लाइट शाम को 7.40 बजे पर बेंगलुरु एयरपोर्ट पर पहुंची थी. एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट के स्टाफ ने महिला और बच्चे का जोरदार स्वागत किया था और उन्हें शुभकामनाएं भी दीं.
Baby boy born in flight on Delhi-Bangalore @IndiGo6E flight at 6:10pm.
So proud of #Indigo
pic.twitter.com/KqBuX84lBN— Gp Capt Christopher (Retd) (@bcchristopher) October 7, 2020
डिलीवरी की प्रक्रिया के दौरान फ्लाइट का संचालन सामान्य था. एयरलाइंस के नियमों के मुताबिक, बच्चे को जिंदगी भर के लिए मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जा सकती है. हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इसकी कोई जानकारी नहीं है.
ऐसी ही अजब-गजब खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
VIDEO