Trending Photos
नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर कई बार ऐसी फोटो वायरल (Viral Photo) हो जाती हैं, जिन पर से नजर हटाना मुश्किल हो जाता है. 20 मार्च 2021 को पारसियों का नव वर्ष यानी नवरोज (Navroz) मनाया गया था. इस अवसर पर देश की जानी-मानी एथलीट आयशा बिलिमोरिया (Athlete Ayesha Billimoria) ने अपनी एक बेहद खास तस्वीर शेयर की थी, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
देश की जानी-मानी एथलीट और पब्लिक स्पीकर आयशा बिलिमोरिया (Ayesha Billimoria) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम (Instagram) पर 1 लाख से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते हैं. उनका अकाउंट फिटगर्ल इंडिया (Fitgirl India) के नाम से है और वे अक्सर अपने फिटनेस वीडियो (Fitness Video) शेयर करती रहती हैं. इस साल नवरोज (Navroz 2021) के मौके पर उन्होंने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वे अपनी पसंदीदा डिश के तौर पर नजर आ रही हैं.
आयशा बिलिमोरिया (Ayesha Billimoria) ने इंस्टाग्राम पर नवरोज मुबारक (Navroz Mubarak) की एक फोटो शेयर की है. इसमें वे पारसियों की मशहूर डिश पात्रानी मच्छी (Patra Ni Machhi) के तौर पर नजर आ रही हैं. उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- नवरोज मुबारक. इस खास दिन पर मुझे अपनी पसंदीदा डिश पात्रानी मच्छी से बेहतर पार्टी कॉस्ट्यूम समझ में नहीं आया. साथ ही उन्होंने अपने सभी फैंस को खुशियों और प्यार से भरे नए साल की शुभकामना दी.
यह भी पढ़ें- VIDEO: टीचर ने एलन मस्क को पढ़ डाला 'मस्कमेलन', फिर खुद भी हंसने लगीं
इंस्टाग्राम (Instagram) पर फिटगर्ल यानी आयशा बिलिमोरिया के पात्रानी मच्छी (Patra Ni Macchi) वाले अंदाज को काफी पसंद किया जा रहा है. इस फोटो को अब तक 4996 लोग लाइक कर चुके हैं. कमेंट बॉक्स में सभी आयशा के इस लुक की तारीफ करते हुए उन्हें नवरोज की मुबारकबाद दे रहे हैं.