Elon Musk को टीचर ने हिंदी में बता दिया 'खरबूजा', Video देख हंस-हंसकर हो जाएंगे लोट-पोट
Advertisement
trendingNow1871212

Elon Musk को टीचर ने हिंदी में बता दिया 'खरबूजा', Video देख हंस-हंसकर हो जाएंगे लोट-पोट

पिछले दिनों इंटरनेट पर वायरल हुए उनके इंटरव्यू को भी लोगों ने काफी पसंद किया था. हालांकि अभी एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक टीचर एलन मस्क को इंग्लिश में प्रोनाउंस करते हुए मस्कमेलन (Muskmelon) पढ़ दिया और उसे हिंदी में 'खरबूजा' बता दिया.

एलन मस्क को टीचर ने पढ़ डाला मस्कमेलन

नई दिल्ली: टेस्ला (Tesla) कंपनी के सीईओ (CEO) एलन मस्क (Elon Musk) पिछले साल दुनिया में सबसे ज्यादा अमीर शख्सियत होने पर काफी सुर्खियां बटोरी थी. उसके बाद से ही वह सोशल मीडिया पर हर जगह छाए रहे और आज भी उनके सफलता के किस्से हर कोई पढ़ना और जानना चाहता है. भारत में भी वह अपनी कंपनी को व्यापक स्तर में लाने का प्लान कर रहे हैं. पिछले दिनों इंटरनेट पर वायरल हुए उनके इंटरव्यू को भी लोगों ने काफी पसंद किया था. हालांकि अभी एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक टीचर एलन मस्क को इंग्लिश में प्रोनाउंस करते हुए मस्कमेलन (Muskmelon) पढ़ दिया और उसे हिंदी में 'खरबूजा' बता दिया.

  1. एलन मस्क को टीचर ने पढ़ दिया मस्क मेलन
  2. हिंदी में बताया खरबूजा
  3. अब वीडियो इंटरनेट पर हो रहा वायरल

मस्कमेलन पढ़ते हुए देखना काफी फनी

वीडियो एक सप्ताह पुराना है, लेकिन इसमें भारतीय महिला द्वारा देसी अंदाज में एलन मस्क (Elon Musk) को मस्कमेलन पढ़ते हुए देखना काफी फनी है. पहले तो टीचर की तौर पर एलन मस्क की स्पेलिंग पढ़ रही होती हैं और फिर आखिर में उसे मस्कमेलन बोल देती हैं. इतना ही नहीं, आखिर में इसका हिंदी में मतलब 'खरबूजा' बताती है.

करीब 8 हजार लाइक्स

बताते चले कि वीडियो को देखने के बाद ऐसा प्रतीत होगा कि मजाकिया तौर पर इसे बनाया गया है. इंस्टाग्राम पर मिसेज राजेश्वरी के नाम से अकाउंट पर वीडियो पोस्ट किया गया है. करीब 8 हजार लाइक्स के साथ इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. राजेश्वरी ने अपने इस अकाउंट पर कई और भी मजेदार वीडियो पोस्ट किए हैं. इसके अलावा, वीडियो के कमेंट पर भी लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं. 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rajeshwari (@mrs_rajeshwari)

VIDEO-

Trending news