Viral Video: शख्स ने की शानदार Car Drift, देखकर Harsh Goenka भी हुए हैरान
Advertisement
trendingNow1932966

Viral Video: शख्स ने की शानदार Car Drift, देखकर Harsh Goenka भी हुए हैरान

सोशल मीडिया (Social Media) साइट ट्विटर (Twitter) पर कार ड्रिफ्ट का एक वीडियो गजब वायरल (Car Drift Viral Video) हो रहा है. यह वीडियो हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ने ट्विटर पर शेयर किया है.

फोटो साभार: ट्विटर

नई दिल्ली: देश में कई लोग काफी भयानक स्टंट (Dangerous Stunt) कर किसी को भी चौंकाने की कला रखते हैं. कार ड्रिफ्ट (Car Drift) काफी लोकप्रिय कार स्टंट है, जिसे करने में किसी के भी पसीने छूट सकते हैं. कार ड्रिफ्ट (Car Drift) में काफी प्रैक्टिस की जरूरत होती है और इसे सिर्फ एक एक्सपर्ट ही कर सकता है. इसे देखने वालों के रोंगटे तक खड़े हो जाते हैं. हाल ही में कार ड्रिफ्ट का शानदार वीडियो (Car Drift Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हुआ है.

  1. ट्विटर पर वायरल हुआ कार ड्रिफ्ट का वीडियो
  2. हर्ष गोयनका ने सोशल मीडिया पर किया शेयर
  3. देखकर आंखें फटी की फटी रह जाएंगी

हर्ष गोयनका ने शेयर किया शानदार वीडियो

मशहूर इंडियन बिजनेसमैन हर्ष गोयनका (Businessman Harsh Goenka) सोशल मीडिया (Social Media) साइट ट्विटर (Twitter) पर अक्सर अजब-गजब वीडियो (Weird Video) शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने कार ड्रिफ्ट का एक बेहद शानदार वीडियो (Car Drift Video) शेयर किया है. इस वीडियो को देखकर आप भी गजब हैरान (Weird Video) रह जाएंगे. वीडियो में नीले रंग की कार (Blue Car) नजर आ रही है, जिसकी ड्रिफ्टिंग (Drifting) देखने लायक है.

12 सेकंड में उड़ा दिए होश

सोशल मीडिया (Social Media) साइट ट्विटर (Twitter) पर शेयर किया गया यह वीडियो सिर्फ 12 सेकंड का है. इसे देखकर किसी के भी होश उड़ सकते हैं. खुद हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ने भी वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि उन्होंने अब तक किसी को भी इस तरह से कार ड्रिफ्ट (Car Drift) करते हुए नहीं देखा था. इस पोस्ट पर आए कमेंट्स में सोशल मीडिया यूजर्स भी काफी हैरानी व्यक्त कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- एप्पल वॉच की वजह से बच गई इस शख्स की जान, होश आते ही पूछा ये सवाल

लाखों लोगों ने देखा वीडियो

हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) से पहले यह वीडियो Too Satisfied नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया था. उस अकाउंट पर इस वीडियो को 4 लाख 16 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा था. इस तरह से कार ड्रिफ्ट (Car Drift) करने के लिए सालों तक एक्सपर्ट की देख-रेख में प्रैक्टिस करनी पड़ती है. इसलिए इसे खुद से न आजमाएं.

ऐसे वायरल वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news