Trending Photos
Man Flew in Air: कई लोगों को पतंगबाजी पसंद होती है. इसके चक्कर में कई लोग दिन-दिनभर भूखे रह जाते हैं. कई जगहों पर पतंगबाजी के लिए खास प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पतंगबाजी कर रहा एक शख्स पतंग के साथ आसमान में उड़ जाता है. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद हर कोई हैरान रह गया है.
इस वीडियो को देखकर कई लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि कैसे कोई शख्स पतंग के साथ हवा में उड़ सकता है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स पतंग उड़ाते समय खुद हवा में उड़ जाता है. ऐसा देखकर उसके साथ पतंग उड़ा रहे लोग हैरान रह जाते हैं. वीडियो में देख सकते हैं कि युवक काफी ऊंचाई तक हवा में उड़ जाता है.
ये भी पढ़ें- घर जमाई था दामाद, सास के प्यार के चक्कर में पड़ा, बाद में हुआ ये 'कांड'
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वह शख्स जूट की रस्सी में एक बड़ी सी पतंग उड़ाने की कोशिश कर रहा था. पहले तो पतंग उड़ती है और फिर थोड़ी देर में शख्स भी पतंग के साथ उड़ने लगता है. यह नजारा देखकर पतंग उड़ा रहे बाकी लोगों को कुछ समझ नहीं आता. हालांकि जल्द ही लोग उस शख्स को हवा से नीचे लाने की कोशिश करने लगते हैं. जैसे ही शख्स कुछ नीचे आता है, वह धम्म से नीचे कूद जाता है. देखें वीडियो-
Dramatic video shows a youth swept into the air with a kite in Jaffna area.
The youth was reportedly suffered minor injuries.pic.twitter.com/W0NKrYnTe6 #Kiteman #Kite #LKA #Jaffna #SriLanka— Sri Lanka Tweet (@SriLankaTweet) December 21, 2021
इस हैरान करने वाले वीडियो को Sri Lanka Tweet नामक यूजर द्वारा शेयर किया गया है. वीडियो श्रीलंका के जाफना (Jaffna) का बताया गया है. ट्वीट में बताया गया कि पतंगबाजी करते समय उड़ गए व्यक्ति की किसी तरह जान बच पाई. हालांकि उसे कुछ चोटें जरूर आई हैं.