Video: सामान उतारने वाले 'ड्राइवर काका' से बदतमीजी करने लगी लड़की, लोगों ने यूं सिखाई 'तमीज'
Advertisement
trendingNow12332106

Video: सामान उतारने वाले 'ड्राइवर काका' से बदतमीजी करने लगी लड़की, लोगों ने यूं सिखाई 'तमीज'

Mumbai Girl Insulting Driver: औरत ने कहा, "छेडछाड़ के केस लगा दूंगी तुझपे तब तुझे अकल आएगी सामान कैसे रखते हैं." आखिर में अरण्य चटर्जी ने बताया कि उन्होंने कैब ड्राइवर से संपर्क किया और उसे भरोसा दिलाया कि अगर औरत उनके खिलाफ केस करती है तो वो उनकी मदद फ्री में करेंगे.

 

Video: सामान उतारने वाले 'ड्राइवर काका' से बदतमीजी करने लगी लड़की, लोगों ने यूं सिखाई 'तमीज'

Mumbai Girl Video: मुंबई से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला किसी बुजुर्ग कैब ड्राइवर पर चिल्ला रही है. बताया जा रहा है कि ये झगड़ा सामान रखने को लेकर हुआ. ये वीडियो किसी ऊंची इमारत से दूर से बनाया गया है. वीडियो में महिला ड्राइवर पर चिल्ला रही है, वहीं ड्राइवर शांत दिख रहा है और उसे समझाने की कोशिश कर रहा है. हालांकि, महिला क्या बोल रही है, वीडियो में साफ पता नहीं चल रहा. लेकिन, वीडियो बनाने वाले शख्स का कहना है कि महिला ने ड्राइवर को झूठा छेड़खानी का केस लगाने की धमकी दी.

महिला का अंकल से झगड़े का वीडियो वायरल

एक वकील अरण्य चटर्जी ने अपने लिंक्डइन अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया और लिखा, "औरत एक बुजुर्ग कैब ड्राइवर पर इस बात से बहुत गुस्से में आ गई क्योंकि वो उसका सामान थोड़ी सी खुली हुई आगे वाली खिड़की के शीशे से अंदर रख रहा था." उन्होंने आगे बताया, "चौंकाने वाली बात ये है कि औरत ने ड्राइवर को झूठा छेड़खानी का इल्जाम लगाने की धमकी भी दी. औरत ने कहा, "छेडछाड़ के केस लगा दूंगी तुझपे तब तुझे अकल आएगी सामान कैसे रखते हैं." आखिर में अरण्य चटर्जी ने बताया कि उन्होंने कैब ड्राइवर से संपर्क किया और उसे भरोसा दिलाया कि अगर औरत उनके खिलाफ केस करती है तो वो उनकी मदद फ्री में करेंगे.

देखें पूरा पोस्ट-

पोस्ट पर लोगों ने क्या कहा?

इस पोस्ट को सिर्फ एक दिन में ही 600 से ज्यादा लोगों ने रिएक्ट किया है. एक लिंक्डइन यूजर ने कमेंट किया, "सार्वजनिक गाड़ियों में कैमरे (बाहरी और अंदर दोनों) लगाना जरूरी होना चाहिए ताकि यात्रियों द्वारा की जाने वाली ऐसी परेशानी को रोका जा सके. ये घिनौना है."  दूसरे यूजर ने लिखा, "ऐसा व्यवहार आप ट्रेन, हवाई जहाज, अस्पताल, सड़क किनारे और यहां तक ​​कि स्कूलों में भी देख सकते हैं. मुझे लगता है कि चरित्र निर्माण से पहले सरकार को सभी लोगों के लिए जरूरी नागरिकता की शिक्षा शुरू करने का फैसला लेना चाहिए.

 

Trending news