Trending Photos
नई दिल्ली: कई बार सोशल मीडिया (Social Media) पर कुछ ऐसी चीजें दिख जाती हैं कि दिल खुश हो जाता है. अगर मंडे (Monday) शुरू होते ही आप ऑफिस के स्ट्रेस में डूबने लगे हैं तो यह वायरल वीडियो (Viral Video) आपका दिन तो क्या, पूरा हफ्ता ही बना देगा. इस वीडियो में एक छोटा सा बच्चा है, जिसकी हंसी (Kids Laugh) यकीनन हम सभी को दिल खोलकर हंसने पर मजबूर कर देगी.
सोशल मीडिया (Social Media) पर बच्चों के वीडियो (Kids Video) काफी पसंद किए जाते हैं. आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा (IPS Officer Dipanshu Kabra) ने अपने ट्विटर (Twitter) अकाउंट पर एक बच्चे का वीडियो शेयर किया है, जो 30 सेकेंड तक सिर्फ हंसता (Laughing Video) ही रहा. वीडियो (Funny Video) में बच्चे के पिता उसे अपने हाथों से खाना खिला रहे हैं और अचानक दोनों हंसने लग जाते हैं. बच्चे के ठहाके खास तौर पर बहुत पसंद किए जा रहे हैं.
Start your week with a good laugh like them pic.twitter.com/5K0Y41dnAV
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) March 22, 2021
आईपीएस ऑफिसर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- अपने दिन की शुरुआत इन दोनों के जैसी प्यारी हंसी के साथ करिए.
आमतौर पर वीकेंड (Weekend) के बाद मंडे (Monday Blues) के नाम से ही लोग घबराने लग जाते हैं. लेकिन इस बच्चे की हंसी किसी का भी दिल खुश करने के लिए काफी है. इस वीडियो को 1 घंटे के अंदर लगभग 2 हजार लोग देख चुके हैं. बच्चे की हंसी और पिता के साथ उसकी बॉन्डिंग इतनी क्यूट है कि लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.
VIDEO
यह भी पढ़ें- 'खून के आंसू' रोकर परेशान हुई एक महिला, वजह जानकर डॉक्टर्स के भी उड़े होश
लोग इस वीडियो को रिपीट मोड में देख रहे हैं. हर कोई कमेंट बॉक्स में बाप-बेटे की इस खूबसूरत जोड़ी की खूब तारीफ कर रहा है. कुछ लोग इनकी हंसी देखकर उत्साहित हो रहे हैं तो कुछ इसे बाप-बेटे की मिलीभगत बता रहे हैं.