शख्स को भारी पड़ा कुत्ते से मजाक, वायरल हुआ ये मजेदार Video
Advertisement
trendingNow1906047

शख्स को भारी पड़ा कुत्ते से मजाक, वायरल हुआ ये मजेदार Video

सोशल मीडिया (Social Media) साइट ट्विटर (Twitter) पर एक कुत्ते का वीडियो (Dog Cute Video) खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स कुत्ते को ट्रीट (Dog Treat) का लालच देता है. 2 बार ट्रीट न मिलने पर कुत्ता गुस्सा हो जाता है.

फोटो साभार: ट्विटर

नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर कुत्तों के क्यूट वीडियो (Dog Cute Video) बहुत पसंद किए जाते हैं. उनकी प्यारी-प्यारी हरकतें लोगों का दिल जीत लेती हैं. ज्यादातर लोग घर में पले कुत्ते-बिल्लियों के साथ बिल्कुल अपने बच्चों जैसा बर्ताव करते हैं. बदले में वे भी अपने अपने प्यार से उनका दिल लगाए रखते हैं. हाल ही में ट्विटर (Twitter) पर ऐसी ही बॉन्डिंग का एक बहुत मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ है.

  1. ट्विटर पर वायरल हुआ कुत्ते का वीडियो
  2. ट्रीट के बदले मिला धोखा
  3. इस अंदाज में जाहिर किया गुस्सा

कुत्ते के साथ हुआ धोखा

इस वीडियो में एक शख्स अपने डॉगी को कुकी ट्रीट (Cookie Treat) का लालच देकर अपने पास बुलाता है. वह कुत्ते के सामने ऐसे दर्शाता है कि जैसे टेबल से कुछ उठा रहा हो और फिर उसे मजाक में खिलाने की कोशिश करता है. कुत्ता इस ट्रिक को समझ नहीं पाता है और शख्स के पास आकर उस चीज को खाने के लिए अपना मुंह खोल देता है. जब उसे कुछ नहीं मिलता है तो वो जमीन चेक करता है कि शायद वहां कुछ गिर गया हो. ऐसा दो बार होता है, फिर कुत्ता जो करता है, वह भी देखने लायक है.

गुस्से में भींचे अपने दांत

दो बार ट्रीट (Dog Treat) का लालच दिए जाने पर भी कुछ न मिलने पर कुत्ता गुस्सा हो जाता है. वह अपने दांत भींचकर गुस्सा जाहिर भी करता है. ऐसा लगता है कि मानो कह रहा हो- दो बार से ज्यादा भरोसा नहीं कर सकता. इस वीडियो को सोशल मीडिया (Social Media) साइट ट्विटर (Twitter) पर Buitengebieden नामक अकाउंट से शेयर किया गया है.

यह भी पढ़ें- कई महीनों से लापता थी यह राजकुमारी, अचानक मॉल में प्रकट हुईं, मची सनसनी

लोगों को खूब पसंद आया वीडियो

इस वीडियो को अब तक 41 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इसको 518 लोगों ने रीट्वीट (Retweet) किया है और साढ़े तीन हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक भी किया है. यह वीडियो वाकई देखने लायक है और इस पर एक से बढ़कर एक कमेंट भी आ रहे हैं.

ऐसे वायरल वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news