Trending Photos
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) में कुछ ऐसा हुआ, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. रॉयल एन्फील्ड बाइक पर दो लड़कियों को स्टंट (Girls Stunt On Royal Enfield) करना भारी पड़ गया. जैसे ही गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) की इस स्टंट पर नजर पड़ी तो उन पर 11 हजार का जुर्माना लगा दिया.
वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video) को देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. एक के ऊपर एक बैठकर लड़कियां बीच सड़क पर बाइक दौड़ा रही थीं. आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा (IPS Dipanshu Kabra) ने इस वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया है और लोगों से नियमों का पालन करने के लिए भी कहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की बाइक (Bike) दौड़ा रही थी और उसके ऊपर एक और लड़की बैठी थी. वहां मौजूद एक शख्स वीडियो शूट कर रहा था. बैकग्राउंड में गाना चल रहा है. यह जानलेवा स्टंट जैसे ही सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हुआ तो गाजियाबाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और उन पर 11 हजार रुपये का चालान (Ghaziabad Police Issue Challan Of Rs. 11000) कर दिया.
#GhaziabadPoliceInNews | #Ghaziabad- बुलेट पर युवतियो ने किया स्टंट, कटा 11000 रु0 का चालान ।
ट्रैफिक नियमों का पालन करें, अपनी और दूसरों की जान को खतरे में न डालें- @Gzbtrafficpol #FollowTrafficRules@Uppolice pic.twitter.com/ha4f5eI3MN
— GHAZIABAD POLICE (@ghaziabadpolice) March 17, 2021
आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा ने वीडियो पर रिएक्शन दिया है. उन्होंने लिखा- 'ये फूहड़ता, कोई समानता नहीं. दुर्भाग्य की बात है कि युवा (लड़के, लड़कियां दोनों) इन हरकतों को कूल मानते हैं. उम्मीद है गाजियाबाद पुलिस की त्वरित कार्यवाही से इन्हें सबक मिलेगा. मनाही स्टंट करने से नहीं. नियमों का पालन करें, सेफ्टी गियर्स पहनें, दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखें.'
इस वीडियो को आईपीएस ने 16 मार्च को शेयर किया था, जिसको अब तक 7 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. साथ ही 200 से ज्यादा लाइक्स और 40 से ज्यादा रीट्वीट्स हो चुके हैं. अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी इस वीडियो को शेयर किया जा रहा है. यूजर्स इस स्टंट को देखकर हैरान हैं. कमेंट सेक्शन में लोग एक से बढ़कर एक रिएक्शन्स दे रहे हैं.