VIDEO: दुकान में चोरी करने पहुंचा था चोर, पार्किंग से उसकी ही कार हो गई चोरी
topStories1hindi568011

VIDEO: दुकान में चोरी करने पहुंचा था चोर, पार्किंग से उसकी ही कार हो गई चोरी

कार मालिक विलियम केली ने बताया कि उसने कार की सीट पर ही चाभियां छोड़ दी थीं. इसी दौरान वहां से साइकिल पर जा रहे एक चोर ने यह देख लिया.

VIDEO: दुकान में चोरी करने पहुंचा था चोर, पार्किंग से उसकी ही कार हो गई चोरी

वॉशिंगटन: एक मशहूर कहावत है कि जैसी करनी, वैसी भरनी. हम आपको ये कहावत इसलिए बता रहे हैं क्योंकि, ऐसा ही कुछ अमेरिका के वॉशिंगटन में एक शख्स के साथ हो गया. दरअसल, यह शख्स एक दुकान में चोरी करने गया था और उसने अपनी कार पार्किंग में खड़ी की हुई थी. इसी दौरान वहां से एक अन्य चोर गुजरा और उसकी नजर कार पर पड़ी. दूसरे चोर ने बिना समय गंवाए उसकी कार चोरी कर ली और भाग गया.


लाइव टीवी

Trending news