Viral Video : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुल्हन, दूल्हे की बजाय पंडित से ही फ्लर्ट कर रही है. यह क्लिप फोटो शूट के दौरान की है, जिसमें दुल्हन पंडित को लगातार घूर रही है, और पंडित को शर्म आ जाती है.
Trending Photos
Viral Video : विंटर वेडिंग सीजन पूरे जोर-शोर से चल रहा है, जिसमें देशभर में 48 लाख से ज्यादा शादियां होनी हैं और इन पर करीब 6 लाख करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना है. इस शादी के मौसम में विदाई के इमोशनल पलों से लेकर मंडप और स्टेज पर मजेदार घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. हाल ही में एक ऐसा ही दिलचस्प वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर किसी को भी दूल्हे पर तरस आ सकता है.
दुल्हन ने किया ऐसा कि पंडितजी भी शरमा गए!
वीडियो में दिख रहा है कि मंडप में दूल्हा-दुल्हन बैठे हुए हैं, और पंडितजी मंत्रोच्चारण कर रहे हैं. लेकिन दुल्हन का ध्यान मंत्रों से ज्यादा पंडितजी पर टिका हुआ है. वह अपने दोनों हाथों को गालों पर रखकर पंडितजी को प्यार से निहारने लगती है, मानो मंत्रोच्चारण में नहीं बल्कि किसी रोमांटिक सीन में खो गई हो.
पंडित को आई शर्म
दुल्हन की इस मासूम हरकत से पंडितजी भी पिघल जाते हैं और हल्की मुस्कान के साथ शरमा कर सिर नीचे कर लेते हैं. यह नजारा देखकर दूल्हा और बाराती अजीब-सी स्थिति में फंस जाते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों की हंसी नहीं रुक रही.
लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन
जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, लोग मजेदार कमेंट्स करने लगे. किसी ने लिखा, "लगता है दुल्हन शादी के बजाय पंडितजी से ही प्रभावित हो गई!" तो किसी ने मजाक उड़ाते हुए कहा, "पंडितजी, संभलिए! कहीं शादी में दूल्हे की जगह आपको ही हां ना कहना पड़े!"
इस वायरल वीडियो ने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया है और अब तक इस पर लाखों व्यूज और हजारों कमेंट्स आ चुके हैं. ऐसी अनोखी घटनाएं बताती हैं कि शादी सिर्फ एक रस्म ही नहीं, बल्कि कई मजेदार पलों से भरा एक यादगार सफर भी होती है.
यूजर्स ने लिए मजे
इस मजेदार वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने धड़ाधड़ मजेदार कमेंट्स की बौछार कर दी है. एक यूजर ने लिखा, "अब पंडितजी अगर हैंडसम होंगे, तो कोई भी फिदा हो जाएगा!" वहीं, दूसरे ने चुटकी लेते हुए कहा, "दूल्हे को तो रोज देखना है, पंडितजी को जी भरकर निहार लेती हूं."