शख्स ने किया तंबाकू डांस, सोशल मीडिया पर छूटे हंसी के गोले
Advertisement
trendingNow1936623

शख्स ने किया तंबाकू डांस, सोशल मीडिया पर छूटे हंसी के गोले

सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक शख्स का 'तंबाकू डांस' (Tobacco Dance) काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस फनी वीडियो (Funny Video) को अब तक 20 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

फोटो साभार: इंस्टाग्राम

नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर डांस वीडियो (Dance Video) काफी पसंद किए जाते हैं. भारतीय शादियों (Wedding) में डांस और गानों से मजा दोगुना हो जाता है. बाराती हंसते-खेलते नागिन डांस (Nagin Dance) करते हुए दूल्हे को वेडिंग वेन्यू (Wedding Venue) तक लाते हैं. लेकिन फिलहाल इंस्टाग्राम रील्स वीडियो (Instagram Reels Video) पर एक अनोखा डांस वायरल (Weird Dance Viral) हो रहा है. इस डांस स्टाइल (Dance Style) को 'तंबाकू डांस' (Tobacco Dance) नाम दिया गया है. देखिए वायरल वीडियो (Viral Video).

  1. इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ अनोखा डांस
  2. 20 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो
  3. शख्स ने तंबाकू के साथ थिरकाए कदम

20 लाख लोगों ने देखा डांस वीडियो

सोशल मीडिया (Social Media) पर कुछ डांस वीडियो (Dance Video) काफी जल्दी वायरल (Viral Video) हो जाते हैं. कुछ तो इतने अलग होते हैं कि उन्हें देखकर अपनी हंसी रोक पाना मुश्किल हो जाता है. हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम पर एक काफी मजेदार वीडियो (Funny Video) वायरल (Viral Video) हुआ है. इस डांस वीडियो (Dance Video) में एक शख्स 'तंबाकू डांस' (Tobacco Dance) करता हुआ नजर आ रहा है. यह वीडियो इतना फनी (Funny Video) है कि इसे अब तक 20 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

हंसते हुए बेहाल हुए लोग

इस डांस वीडियो (Dance Video) में एक शख्स है, जो डीजे (DJ) की धुन पर काफी स्टाइल से तंबाकू बनाते हुए नजर आ रहा है. किसी ने भी आज तक इतना भयानक डांस नहीं देखा था. यह शख्स मस्त होकर मटकते-थिरकते हुए हाथ से तंबाकू बनाता है और डांस करते हुए उसका सेवन भी कर लेता है.

VIDEO

यह भी पढ़ें- कुत्तों की क्रॉस ब्रीडिंग से पैदा हुआ ऐसा पिल्ला, देख मालिक के उड़ गए होश

वीडियो पर आए मजेदार कमेंट

इस वायरल वीडियो (Viral Video) पर आने वाले कमेंट भी काफी मजेदार हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि अजय देवगन (Ajay Devgn) हर सेलिब्रिटी फंक्शन (Celebrity Function) में ऐसा ही डांस करते होंगे. वहीं कुछ का कहना है कि डीजे पर तो तंबाकू छोड़ दिया होता. इस वीडियो में शख्स का 'तंबाकू डांस' (Tobacco Dance) देखकर लोग हैरान भी हैं.

ऐसे वायरल वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news