Trending Photos
लंदन: विश्वयुद्ध (World War) से मची तबाही की गूंज 81 साल बाद भी सुनाई दे रही है. ब्रिटेन (Britain) की राजधानी लंदन (London) के समीप एक्सेटर (Exeter) शहर में 900 किलोग्राम का बम स्पॉट किया गया था. इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो जांच में यह दूसरे विश्व युद्ध (World War 2) का महाविनाशक बम निकला. इसे डिफ्यूज (Diffuse) कराने के लिए पूरा शहर ही खाली करवाना पड़ गया. बम धमाके का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
एक्सेटर (Exeter) शहर के एक रिहायशी इलाके में बम होने की सूचना मिली थी. यह बम शुक्रवार को एक्सेटर यूनिवर्सटी (Exeter University) के कंपाउंड में देखा गया था. इसके बाद बम डिस्पोजल स्क्वॉड (Bomb Disposal Squad) और पुलिस ने पूरे इलाके को खाली करने का आदेश दे दिया था. यूनिवर्सिटी के 1400 छात्रों समेत ग्लेनथोर्न (Glenthorne Road) रोड के क्षेत्र में रहने वाले लगभग 2600 घरों के निवासियों को वह एरिया खाली करने का निर्देश दे दिया गया था. देखिए वायरल वीडियो (Viral Video).
We’ve spent the last 2 days in Exeter supporting the huge multi-agency operation for an unexploded WW2 bomb. This is from the drone the moment it was detonated...
(the 2nd clip is thermal imaging)#exeter @BBCNews @SkyNews @DevonLiveNews @DC_Police @BBCSpotlight @itvwestcountry pic.twitter.com/LECX9foVTy— Devon & Cornwall and Dorset Police Drones (@PoliceDrones) February 28, 2021
शुक्रवार और शनिवार को उन सभी को इलाके से बहुत दूर सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए कह दिया गया था. इस खतरनाक बम को रिमोट कंट्रोल के जरिए रविवार को शाम 6 बजकर 10 मिनट पर डिफ्यूज किया गया था.
इस बम का धमाका (Bomb Blast) इतना शक्तिशाली था कि इसकी गूंज लगभग 10 किलोमीटर तक सुनाई दी थी. इस भयानक विस्फोट की वजह से आस-पास के कई घरों की दीवारें और खिड़कियां तक टूट गईं. अब इन घरों के टूटने का अंदेशा जताया जा रहा है. वीडियो में धमाके का मलबा उड़ता हुआ नजर आ रहा है. बम को निष्क्रिय करने के बाद भी लोगों को उनके घरों में लौटने की इजाजत नहीं मिली.
यह भी पढ़ें- कई साल रहे बेघर, फिर शादी में पूरा हुआ बचपन का सपना; दिल छू लेगी ये कहानी
सेना का मानना है कि इस को द्वितीय विश्व युद्ध (WW2) के दौरान बम को जर्मनी (Germany) के हिटलर (Hitler) की नाजी सेना ने एक्सेटर शहर पर गिराया होगा. उन्हें यह भी डर है कि इलाके में ऐसे और भी बम हो सकते हैं. पुलिस का कहना है कि सिक्योरिटी ऑडिट करने के बाद ही लोगों को उनके घरों में जाने की इजाजत मिलेगी. बम निष्क्रिय होने के दो दिन बाद भी लोगों को घर लौटने की अनुमति नहीं दी गई. फिलहाल टूटे हुए घरों की मरम्मत का काम चालू है. साथ ही इलाके की सघन तलाशी भी की जा रही है.