Wedding Video: मंडप के नीचे ऑफिस का काम कर रहा दूल्हा, दुल्हन का रिएक्शन देख छूटेगी हंसी
Advertisement
trendingNow1948597

Wedding Video: मंडप के नीचे ऑफिस का काम कर रहा दूल्हा, दुल्हन का रिएक्शन देख छूटेगी हंसी

सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम (Instagram) पर दूल्हा-दुल्हन (Bride Groom Video) का एक मजेदार वीडियो (Funny Video) वायरल हो रहा है. इस वीडियो (Wedding Video) में दूल्हा शादी के मंडप के नीचे लैपटॉप (Laptop) पर काम करते हुए नजर आ रहा है.

फोटो साभार: इंस्टाग्राम

नई दिल्ली: साल 2020 से कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की वजह से ज्यादातर लोग ऑफिस के बजाय घर से ही काम कर रहे हैं. इस बीच वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) के कई मजेदार वीडियो (Funny Video) वायरल हुए हैं, जिन्हें देखकर कभी बहुत हंसी आती है तो कभी दिमाग सन्नाटे में चला जाता है. सोशल मीडिया (Social Media) पर दूल्हा-दुल्हन (Bride Groom Video) का एक मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. यह वीडियो (Wedding Video) शादी के मंडप में शूट किया गया है.

  1. दूल्हे ने मंडप पर खोला लैपटॉप
  2. दुल्हन ने उड़ाई हंसी
  3. पंडित जी ने शुरू कीं रस्में

मंडप के नीचे खुला ऑफिस

सोशल मीडिया (Social Media) पर शादी के वीडियो (Wedding Video) खूब वायरल होते हैं. लेकिन फिलहाल वायरल हुआ वीडियो (Viral Video) बाकी सभी वेडिंग वीडियो से बिल्कुल अलग है. इस वीडियो (Bride Groom Video) में दूल्हा मंडप के नीचे बैठा हुआ है. शादी की रस्में (Wedding Rituals) चल रही हैं और दूल्हा अपने ऑफिस के काम में मशगूल है. जी हां, उसने मंडप के नीचे ही अपना लैपटॉप (Laptop) खोलकर रखा हुआ है.

दुल्हन की नहीं रुकी हंसी

जहां दूल्हा अपने काम में काफी व्यस्त नजर आ रहा है, वहीं दूर बैठी उसकी दुल्हन दूल्हे को देखकर हंसे जा रही है. दूल्हे को काम करते हुए देख दुल्हन का रिएक्शन देखने लायक है. वह चाहकर भी अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पा रही है. दूल्हे के पास बैठे पंडितजी रस्मों की तैयारी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Video: लड़की को देखकर यूं नाचने लगे बूढ़े काका, डांस मूव्स देखकर हंस पड़े लोग

वीडियो पर आया मजेदार कमेंट

सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर किए गए इस मजेदार वीडियो (Funny Video) पर आए एक कमेंट ने सबका ध्यान खींच लिया है. शेली शिवानी नामक लड़की ने कमेंट में लिखा है- जब बॉस आपकी एक्स हो और आपने उसे अपनी शादी के बारे में न बताया हो.

ऐसे वेडिंग वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news