Weird News: शख्स ने ऑनलाइन मंगवाए सेब, कंपनी ने भेजा iPhone; जानिए कैसे हुआ चमत्कार
Advertisement

Weird News: शख्स ने ऑनलाइन मंगवाए सेब, कंपनी ने भेजा iPhone; जानिए कैसे हुआ चमत्कार

इंग्लैंड (England) के एक शख्स ने लोकल सुपरमार्केट (Local Supermarket) से सेब ऑर्डर किए थे. लेकिन उस शख्स ने जब पैकेट खोला तो वह चौंक गया क्योंकि उसमें सेब की जगह iPhone था. जानिए अजीबोगरीब मामला (Weird News).

फोटो साभार: ट्विटर

नई दिल्ली: Weird News: यह दुनिया अजब-गजब वाकयों से भरी पड़ी है. कई बार हमारे साथ कुछ ऐसा हो जाता है, जिस पर हम खुद ही यकीन नहीं कर पाते हैं तो भला दुनिया कैसे करेगी. अब तक आपने ऐसे कई मामले सुने होंगे, जिनमें ऑनलाइन (Online Shopping) महंगा फोन ऑर्डर करने पर लोगों को पैकेट में पत्थर मिले हैं. लेकिन इंग्लैंड (England) की ये खबर तो बिल्कुल अलग है. यहां एक शख्स को बिना ऑर्डर प्लेस किए महंगा फोन (Phone) दिया गया है. इस अजीबोगरीब मामले (Weird) के बारे में जानकर आप भी चौंक जाएंगे.

  1. सेब ऑर्डर करने पर मिला iPhone
  2. इंग्लैंड में हुआ अजीबोगरीब मामला
  3. शख्स ने ट्वीट कर दी जानकारी

सेब के बदले मिला iPhone

इंग्लैंड (England) में रहने वाले निक जेम्स (Nick James) नामक शख्स ने लोकल सुपरमार्केट (Local Supermarket) Tesco से सेब (Apple) ऑर्डर किए थे. लेकिन जब उसे ऑर्डर मिला और उसे खोलने पर सेब की जगह उसमें से iPhone निकला तो निक बिल्कुल शॉक्ड रह गए. इसमें निक और कंपनी, दोनों की ही कोई गलती नहीं थी. निक जेम्स ने ट्वीट (Tweet) कर इस घटना की जानकारी देते हुए कंपनी को धन्यवाद कहा है.

कंपनी ने चलाया था प्रमोशन

दरअसल, कंपनी ने 'सुपर सब्सटिट्यूट' प्रमोशन (Super Substitute Promotion) चलाया था. इसके तहत सामान ऑर्डर करने वाले कुछ लोगों को कंपनी की तरफ से महंगे मोबाइल गिफ्ट (Mobile Gift) किए जा रहे थे. निक जेम्स उन्हीं लकी लोगों में से एक थे. निक जेम्स को गिफ्ट में iPhone SE दिया गया है. इस फोन की कीमत (iPhone Cost) करीब 29 हजार रुपए से भी ज्यादा है.

ये भी देखें-

ऐसी अजब-गजब खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news