मर्दों के गुप्तांग खा जाती है मछली, दांतों ने भी चौंकाया
Advertisement
trendingNow1921719

मर्दों के गुप्तांग खा जाती है मछली, दांतों ने भी चौंकाया

पाकू मछली (Pacu Fish) को दुनिया की सबसे दुर्लभ, अजीब और खतरनाक मछली (Weird Fish) माना जाता है. यह महिला पुरुषों के प्राइवेट पार्ट (Testicle Eating Fish) यानी गुप्तांग खा जाती है. इसे बॉल कटर (Ball Cutter Fish) या नट क्रैकर (Nut Cracker Fish) भी कहा जाता है. पाकू मछली के दांत इंसानों (Pacu Fish Teeth) जैसे होते हैं. पढ़िए अजीबोगरीब खबर (Weird News).

Trending Photos

पाकू मछली

नई दिल्ली: दुनियाभर में कई ऐसे विचित्र जानवर (Weird Animals) और पशु-पक्षी हैं, जिनकी हरकतें और आदतें सोचने पर मजबूर कर देती हैं. पानी में रहने वाली मछली भी रहस्यों (Weird Fish) से भरी हुई होती है. इनमें से कुछ मछलियां जहरीली तो कुछ नरभक्षी होती हैं. जानिए एक ऐसी मछली के बारे में, जो इंसानों के प्राइवेट पार्ट (Testicle Eating Fish) खा जाती है. पढ़िए एक बेहद अजीबोगरीब खबर (Weird News).

  1. बेहद खतरनाक है इंसानों जैसे दांत वाली मछली
  2. खा जाती है पुरुषों के प्राइवेट पार्ट
  3. लोगों को सचेत रहने की दी गई सलाह

अजीब है इस मछली की आदत

मर्दों के प्राइवेट पार्ट खाने वाली इस मछली का नाम पाकू (Pacu Testicle Eating Fish) है. इसे नटक्रैकर (Nut Cracker Fish) या बॉल कटर (Ball Cutter Fish) भी कहा जाता है. यह मछली किसी शार्क (Shark) या व्हेल (Whale) से कम नहीं है. इस काली पाकू मछली (Paku Fish) के आतंक का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि उसे लेकर यहां तैराकों को खास दिशानिर्देश जारी किए गए हैं. दरअसल, यह मछली पुरुषों के प्राइवेट पार्ट (Male Private Part) यानी गुप्तांग खा लेती है.

यह भी पढ़ें- मंडप में दुल्हन के कदमों पर लेट गया देवर, लाखों लोगों ने देखी शादी में हुई ये हरकत

हैरान करते हैं इंसानों जैसे दांत

मूल रूप से अमेजन नदी में मिलने वाली यह मछली झील में कैसे आई, इसका पता नहीं चल सका है. कुछ साल पहले न्यू जर्सी के डेलरान सिटी के रहने वाले रोन रोस्सी अपने बेटे फ्रैंक के साथ एक झील में मछलियां पकड़ रहे थे, तभी उनकी पकड़ में पाकू मछली आ गई थी. तब उसके इंसानों जैसे दांत (Pacu Fish Teeth) देखकर वे हैरान रह गए थे.

बेहद खतरनाक मानी जाती है पाकू

पाकू मछली दुनिया की अत्यंत दुर्लभ मछलियों में से एक है. इसे काफी खतरनाक माना जाता है. यह ब्राजील के अलावा पेरिस, स्कैंडिनेविया और ओशिनिया में भी पाई जाती है. हालांकि, इन जगहों के अलावा भी कई नदियों में इसके मिलने की खबरें आती रहती हैं. नेशनल जियोग्राफिक के मुताबिक, डेनमार्क में पाकू मछली ने एक तैराक के प्राइवेट पार्ट को काटकर खा लिया था. इसके बाद से पाकू मछली जिन क्षेत्रों में पाई जाती है, वहां तैराकों को जाने से प्रतिबंधित कर दिया गया.

ऐसी अजीबोगरीब खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news