Trending Photos
Weird News: दुनिया के तमाम देश, यूएन, डब्ल्यूएचओ समेत ढेरों संगठन लोगों से कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine) लगवाने के लिए लगातार अपील कर रहे हैं. लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने विभिन्न तरीके आजमाए जा रहे हैं लेकिन अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना (North Carolina, US) के एक शहर की सड़कों पर एक वैन घूम रही है, जो लोगों को वैक्सीन न लेने के लिए कह रही है. इस वैन के पीछे और आजू-बाजू में बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है कि वैक्सीनेशन (Vaccination) न करवाएं. कमाल की बात ये है कि यह विज्ञापन वैक्सीनेशन का विरोध करने वाले लोग नहीं करवा रहे हैं.
मेट्रो यूके की रिपोर्ट के मुताबिक जब स्थानीय लोगों ने इस वैन में ऐसे चौंकाने वाले विज्ञापन को देखा तो उन्हें लगा कि यह काम वैक्सीन के विरोधियों का है. लेकिन फिर उनकी नजर छोटे अक्षरों में लिखे विलमोर फ्लूनरल होम (Wilmore Funeral Home) पर गई, जो इस एड का स्पॉन्सर है. विलमोर के कब्रिस्तान ने लोगों को टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित करने का यह अनूठा तरीका निकाला है. जाहिर है लोग वैक्सीनेशन नहीं कराएंगे तो उनकी मौत होने का खतरा कहीं ज्यादा रहेगा.
यह भी पढ़ें: Viral News: जिंदगी के अंतिम दिन गिन रही थी ये लड़की, अजीब कपड़ों और फैंस ने यूं बचाई जान
यह विज्ञापन यहीं खत्म नहीं होता है बल्कि इसमें आगे लिखा है, 'अभी टीका लगवाएं, वरना जल्द ही मुलाकात होगी.' जब लोग इस फ्यूनलर होम के बारे में ज्यादा जानने के लिए वेबसाइट पर गए तो वे वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी देने वाले पेज पर पहुंच गए जहां एक लिंक दी गई थी. इस लिंक पर क्लिक करते ही लोग स्थानीय निजी स्वास्थ्य सेवा केंद्र StarMed की वेबसाइट पर पहुंच गए जो वैक्सीनेशन करता है. कुल मिलाकर इसका मकसद लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीनेशन कराने के लिए प्रेरित करना है.
वेबसाइट बताती है कि वे अमेरिका में मंजूर किए गए 3 वैक्सीन उपलब्ध करा रही है, जो कि सुरक्षित और प्रभावी हैं.