Trending Photos
नई दिल्ली: कुछ लोग बहुत क्रिएटिव (Creative) होते हैं और उनकी क्रिएटिविटी (Creativity) के नमूने जगह-जगह पर देखने को मिल जाते हैं. अगर आपने कभी कोई 3डी पेंटिंग (3D Painting) देखी होगी तो आप जानते होंगे कि वह कितनी असली लगती है. सोशल मीडिया (Social Media) पर 3डी आर्ट (3D Art) का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखकर किसी के भी होश उड़ जाएं. कुछ लोगों को यह वीडियो काफी अजीब (Weird Video) भी लग सकता है.
अब तक आपने कई तरह के प्रैंक वीडियो (Prank Video) देखे होंगे. लेकिन शायद ऐसा कोई वीडियो (Art Video) नहीं देखा होगा, जिसमें प्रैंक करने वाले का टैलेंट भी बखूबी नजर आ रहा हो. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक अजब-गजब वीडियो (Weird Video) वायरल हो रहा है. इस वीडियो (Viral Video) में एक शख्स सड़क पर 3डी आर्ट (3D Art) बना रहा है. इसकी वजह से वहां से गुजरने वाले लोगों की हालत खराब हो जाती है.
यह वीडियो इंस्टाग्राम (Instagram Video) पर शेयर किया गया है. उस सड़क से गुजरने वाले सभी लोगों के चेहरों पर घबराहट के भाव देखे जा सकते हैं. उस रास्ते से सबसे पहले एक बाइक वाला आता है, जो 3डी आर्ट (3D Art) को सड़क पर बड़ा सा गड्ढा समझकर किनारे से निकल जाता है. फिर वहां स्कूटी पर सवार दो लोग आते हैं और वो भी बिल्कुल यही करते हैं. सबसे आखिर में एक कार वहां आकर रुक जाती है.
यह भी पढ़ें- दूल्हे को कार में ही पीटने लगी दुल्हन, वीडियो देखकर सोच में पड़ जाएंगे आप
इस वीडियो (Viral Video) को Hepgul5 नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है. अब तक इसे 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.