Viral News: छुट्टी न मिलने पर महिला ने किया केस, कंपनी को चुकाने पड़े इतने करोड़ रुपये
Advertisement
trendingNow1983233

Viral News: छुट्टी न मिलने पर महिला ने किया केस, कंपनी को चुकाने पड़े इतने करोड़ रुपये

लंदन (London News) की एक महिला ने अपनी कंपनी से रिजाइन देकर एम्प्लॉयमेंट ट्रिब्यूनल कोर्ट (Employment Tribunal Court Case) में मामला दर्ज करा दिया था. कोर्ट के कहने पर कंपनी ने महिला को लगभग 2 करोड़ रुपये का मुआवजा (Compensation) दिया है. यह खबर इन दिनों सुर्खियों (Viral News) में हैं.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: कई बार बड़ी कंपनियों से भी ऐसी भारी चूक हो जाती है कि उन्हें कोर्ट के मामलों में फंसना पड़ जाता है. दुनियाभर में इस तरह की खबरें (World News) काफी आम हो गई हैं. हाल ही में लंदन (London News) का एक मामला सुर्खियों में छाया हुआ है. दरअसल, वहां की एक कंपनी (London Company) में काम करने वाली महिला ने अपने बॉस से 1 घंटे जल्दी जाने की इजाजत मिली थी. लेकिन बॉस के मना कर देने पर महिला मामले को कोर्ट तक खींच ले गई (Viral News).

  1. महिला ने किया कंपनी पर केस
  2. कोर्ट ने सुनाया पक्ष में फैसला
  3. कंपनी को चुकाने पड़ करोड़ों रुपये

बच्ची की देखभाल के लिए जाना था घर

ब्रिटेन (Britain News) के लंदन की एक कंपनी (London Company) में काम करने वाली महिला ने अपनी बेटी की देखभाल करने के लिए बॉस से घर जल्दी जाने की इजाजत मांगी थी. उसने कहा था कि उसे हफ्ते में 4 दिन 1 घंटे जल्दी जाना होगा ताकि वह अपनी बेटी को स्कूल से पिक कर सके. लेकिन बॉस ने उसे साफ मना कर दिया था. ऐसे में एलिस (Ellis) नाम की इस महिला ने रिजाइन (Resign) देकर एम्प्लॉयमेंट ट्रिब्यूनल कोर्ट (Employment Tribunal Court) तक मामला पहुंचा दिया था (Court Case).

यह भी पढ़ें- गुस्सैल दुल्हन ने किया वरमाला के साथ खिलवाड़, स्टेज पर ही दिखा दिया 'एंग्री लुक'

कंपनी को देने पड़े लगभग 2 करोड़ रुपये

रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने एम्प्लॉयमेंट ट्रिब्यूनल कोर्ट (Employment Tribunal Court) में अपना पक्ष रखा और फिर कंपनी ने भी अपना रिप्रेजेंटेटिव वहां भेज दिया. कोर्ट ने दोनों पक्षों का मामला सुना और फिर महिला के हित में फैसला सुना दिया. कोर्ट ने कंपनी को आदेश दिया कि वे जल्द से जल्द महिला को 1 लाख 80 हजार यूरो का जुर्माना (Compensation) दे. भारतीय करेंसी (Indian Currency) में यह अमाउंट लगभग 2 करोड़ रुपये है.

ऐसी वायरल खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news