AC में टन क्या होता है? गर्मी का तांडव शुरू होने वाला है..जान लीजिए काम आएगा
topStories1hindi1627003

AC में टन क्या होता है? गर्मी का तांडव शुरू होने वाला है..जान लीजिए काम आएगा

Air Conditioner: देखते ही देखते गर्मी का मौसम आ गया है. इसी बीच में एसी से संबंधित एक ऐसी ही खबर सामने आई है जिसमें लोग सोशल मीडिया पर एक सवाल कर रहे हैं कि एसी में टन क्या होता है.

AC में टन क्या होता है? गर्मी का तांडव शुरू होने वाला है..जान लीजिए काम आएगा

Ton in AC: गर्मी दस्तक दे चुकी है और घरों में एसी को धीरे-धीरे एक्टिव किया जा रहा है. जो पहले से ढकी हुई थीं उन्हें भी साफ किया जा रहा है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक चर्चा वायरल हो गई. एक यूजर ने पूछा कि क्या आप जानते हैं कि एसी में टन क्या होता है. इस सवाल के जवाब में लोग कई सारी बातें लिख रहे हैं. आइए जानते हैं कि यहां टन का मतलब क्या होता है हो सकता है आपको भी ना पता हो.


लाइव टीवी

Trending news