Toilet Gate Fact: मॉल के टॉयलेट का दरवाजा नीचे से ओपन क्यों रहता है? वजह जान कर हैरान हो जाएंगे आप
Advertisement
trendingNow11504813

Toilet Gate Fact: मॉल के टॉयलेट का दरवाजा नीचे से ओपन क्यों रहता है? वजह जान कर हैरान हो जाएंगे आप

Toilet interesting fact: आपने शॉपिंग मॉल या कॉर्पोरेट ऑफिसों में नोटिस किया होगा कि वहां के टॉयलेट्स (Toilet ) के दरवाजे जमीन से थोड़े कटे हुए होते हैं. इसके पीछे क्‍या वजह होती है? ये है वजह.   

 Toilet Gate Fact: मॉल के टॉयलेट का दरवाजा नीचे से ओपन क्यों रहता है? वजह जान कर हैरान हो जाएंगे आप

Toilet interesting fact: हाल ही में क्रिसमस बिता और कुछ ही दिनों में न्‍यू ईयर आने वाला है. ऐसे में आप कहीं न कहीं होटल्‍स या शॉपिंग मॉल में जरूर गए होंगे और इसके अलावा भी आपने नोटिस किया होगा कि यहां के टॉयलेट्स कुछ खास तरह से बनाए जाते हैं. आपने वहां के दरवाजे नीचे से कटे देखे होंगे. क्‍या कभी आपने सोचा है कि इन दरवाजों को नीचे से क्‍यों काटा जाता है? दरअसल, इन दरवाजों को इस तरह से डिजाइन करने के पीछे कई उद्देश्य रहते हैं. इससे रोमियो पर भी लगाम लगाई जाती है. आइए जानते हैं. ये सब कैसे किया जाता है? 

इमरजेंसी के लिए होते हैं ये छोटे दरवाजे

टॉयलेट का इस्‍तेमाल करते समय अगर किसी इंसान की तबीयत खराब हो जाए तो उसे आसानी से बाहर निकाल सकते हैं. मॉल्‍स में बच्‍चे भी होते हैं. अगर वे गलती से खुद को लॉक कर लें तो उन्‍हें भी बिना किसी टेंशन के बाहर निकाला जा सकता है. 

साफ-सफाई करने में नहीं आती दिक्‍कत 

शॉपिंग मॉल्‍स, मल्टीप्लेक्स या कोई भी पब्लिक टॉयलेट्स का इस्‍तेमाल दिनभर होता रहता है. ऐसे में साफ-सफाई करने में दिक्‍कत आती है. इसलिए यहां के दरवाजे नीचे से कटे होते हैं क्‍योंकि नीचे आसानी से पोछा लगाया जा सकता है. जिससे टॉयलेट्स साफ-सुथरे रहें.   

रोमियो पर लगाते हैं लगाम 

कुछ लोग पब्लिक टॉयलेट्स का इस्‍तेमाल सेक्युअल एक्टिविटी के करने लगते हैं. ऐसे में अगर दरवाजे नीचे से कटे होंगे, तो उन लोगों प्राइवेसी नहीं मिल पाएगी और वे इस तरह की एक्टिविटी नहीं करेंगे. 
  
स्मोकिंग वालों के लिए  

अगर बंद टॉयलेट में स्‍मोकिंग (Smoking) किया जाए तो वह बहुत खतरनाक हो सकता है. आप जानते ही हैं कि इन जगहों पर लोग स्‍मोकिंग करते हैं. ऐसे में बंद टॉयलेट में धुआं आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है. अगर इन दरवाजों को नीचे से काट देंगे, तो ये प्रॉब्‍लम नहीं होगी.  

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Trending news