Dogs cry at night: क्या आप रात में कुत्तों के रोने की आवाज सुनकर डर जाते हैं? क्या आप जानते हैं कि कुत्ते रात में क्यों रोते हैं. अगर आपको इसकी वजह पता नहीं है तो चिंता की कोई बात नहीं. आज हम इस राज से पर्दा उठाने जा रहे हैं.
Trending Photos
Dogs Cry At Night: आपने कई बार देखा होगा कि रात में अक्सर कुत्ते जोर-जोर से रोते हैं. उनके रोने की वजह से आसपास रहने वाले लोगों की नींद खुल जाती है और उन्हें किसी मनहूसियत का अहसास होता है. कई लोग कहते हैं कि कुत्तों को जब रात में विचरते भूत-प्रेत दिखते हैं तो वे उन्हें देखकर घबरा जाते हैं और डर की वजह से रोने लगते हैं. लेकिन क्या इस बात में वाकई कोई सच्चाई है या यह फिर केवल कही-सुनाई बात है. आज हम इस बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं.
उम्र बढ़ने की वजह से भी कुत्ते बहाते हैं आंसू
वैज्ञानिकों के मुताबिक रात में कुत्तों के रोने (Dogs cry at night Reasons) की कई वजहें हो सकती हैं. इनमें एक प्रमुख वजह उम्र बढ़ना भी होती है. उम्र ढलने के साथ जब कुत्ते शारीरिक रूप से कमजोर होने लगते हैं तो वे पहले की तुलना में ज्यादा अकेलापन और उदासी महसूस करने लगते हैं. इसके चलते वे रात में रोकर अपने दुख और निराशा को जाहिर करते हैं. कई बार वे अपने गुजर चुके साथियों को याद करके भी रोते हैं.
चोट लगने पर रात में रोते हैं कुत्ते
एक्सपर्ट कहते हैं कि जब दूसरे इलाके का कोई कुत्ता उनके क्षेत्र में आ जाता है तो वहां के कुत्ते रोना (Dogs cry at night Reasons) शुरू कर देता हैं. ऐसा करके वे अपने इलाके के कुत्तों को सचेत कर रहे होते हैं कि कोई अनजान कुत्ता उनके इलाके में घुस गया है. इसके साथ ही तबियत खराब होने या चोट लगने पर भी कुत्ते रात में रोते हैं.
रास्ता भटक जाने पर भी हैं रोते
कई अध्ययन रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जब कुत्ते रास्ता भटक जाते हैं या अपने परिवार से बिछड़ जाते हैं तो रात होने पर वे भी निराश होकर जोर-जोर से रोने (Dogs cry at night Reasons) लगते हैं. यह ठीक वैसी ही भावना होती है, जैसा कि कोई मनुष्य का बच्चा अपने परिवार से बिछड़ने पर जोर-जोर से रोने लग जाए.