Weird News: यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई और दुनियाभर में पहुंच गई. लोगों ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी. कई लोगों ने अस्पताल पर सवाल उठाए और कहा कि एक दिन में छह सर्जरी कराना गैर-जिम्मेदाराना कदम था. तो वहीं कुछ ने लड़की को ही दोषी बताया.
Trending Photos
Woman Dies After Surgeries: सुंदर दिखने के लिए लोग किस हद तक गुजर सकते हैं इसकी बानगी हाल ही में चीन में देखने को मिली है. यहां के गुआंगशी प्रांत की एक लड़की की कॉस्मेटिक सर्जरी के दौरान मौत हो गई है. यह सब तब हुआ जब लड़की ने सुंदर दिखने के लिए एक नहीं बल्कि दिन में 6 बार सर्जरी करा डाली. आखिर में वह लड़की खुद को बचा नहीं पाई और उसकी मौत हो गई. जब बवाल मचा तो लड़की ने परिवार ने अस्पताल पर मुकदमा ठोका, मामला कोर्ट तक पहुंच गया. परिवार ने 1.2 मिलियन युआन लगभग 1.68 लाख अमेरिकी डॉलर का मुआवजा मांगा.
सर्जरी कुल मिलाकर 10 घंटे चली
असल में साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस लड़की का नाम लियू बताया जा रहा है. इसने 9 दिसंबर 2020 को नाननिंग स्थित एक क्लिनिक में छह कॉस्मेटिक सर्जरी कराने के लिए 40,000 युआन का कर्ज लिया था. सर्जरी में डबल आईलिड सर्जरी, नाक की सर्जरी, जांघों की लिपोसक्शन, और चेहरे व ब्रेस्ट में फैट इंजेक्शन शामिल थे. यह सर्जरी कुल मिलाकर 10 घंटे चली.
मृत घोषित कर दिया गया
सर्जरी के अगले दिन लियू को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, लेकिन बाहर निकलते ही वह अचानक बेहोश हो गईं. क्लिनिक के स्टाफ ने तुरंत इलाज शुरू किया और उन्हें नाननिंग के एक बड़े अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. पोस्टमॉर्टम में पाया गया कि लियू की मौत लिपोसक्शन के बाद पल्मोनरी एम्बोलिज्म के कारण हुई थी.
परिवार ने क्लिनिक पर मुकदमा किया
लियू के परिवार ने क्लिनिक पर मुकदमा दायर करते हुए 1.18 मिलियन युआन का मुआवजा मांगा. अदालत में क्लिनिक ने दावा किया कि उनके डॉक्टर्स के पास लाइसेंस था और सभी प्रक्रियाएं मेडिकल मानकों के अनुसार की गईं. हालांकि, अदालत ने पाया कि क्लिनिक ने जोखिम का सही आकलन नहीं किया था और मई 2021 में उन्हें 1 मिलियन युआन का मुआवजा देने का आदेश दिया.
क्लिनिक ने इस फैसले के खिलाफ अपील की, और अगस्त 2021 में अदालत ने मुआवजे की राशि घटाकर 5.9 लाख युआन कर दी. अदालत ने निष्कर्ष निकाला कि लियू की अपनी शारीरिक स्थिति भी मौत का कारण हो सकती है, इसलिए क्लिनिक को आंशिक रूप से जिम्मेदार ठहराया गया.