Trending Photos
First Pandemic Proof Skyscraper: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) ने लाखों लोगों की जान ले ली और करोड़ों रुपये की जिंदगी इस तरह बदल दी है कि वो शायद अब कभी भी पहले जैसी नहीं हो पाएगी. इसने दुनिया की सुपरपॉवर को भी हिला दिया. इससे पहले भी ऐसी महामारियां (Pandemic) और फ्लू (Flu) आए, जिनके कारण मानव जाति को तगड़े नुकसान हुए. लेकिन कोरोना ने किसी देश को नहीं बख्शा. इसके चलते अब एक ऐसी बिल्डिंग बनाई जा रही है, जिसमें रहने वालों का कोरोना महामारी भी कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी.
अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य (Florida) में बनी रही यह बिल्डिंग इतनी कमाल की है इसके सारे फीचर्स के बारे में आम आदमी सोच भी नहीं सकता है. जानते हैं इस बिल्डिंग की खासियतें-
- यह 55 मंजिला बिल्डिंग तकरीबन 37 करोड़ रुपये की लागत से बन रही है.
- फ्लोरिडा के इस लीगेसी टॉवर (Legacy Tower) में रहने वाले लोगों को महामारी से बचाने के लिए कई हाइटेक तरीके अपनाए गए हैं. जैसे बैक्टीरिया को मारने के लिए रोबोट (Robot) तैनात किए गए हैं तो सारी टेक्नॉलॉजी टचलेस है, ताकि कहीं भी छूने से संक्रमण फैलने का झंझट ही न रहे.
यह भी पढ़ें: Knowledge Story: 1 लीटर पानी की कीमत में आ जाएगा 2 BHK फ्लैट, जानिए क्यों है इतना महंगा
- यहां तक कि हवा से महामारी के वायरस को खत्म करने के लिए एडवांस्ड एयर प्यूरिफिकेशन सिस्टम लगाए गए हैं.
- इस बिल्डिंग में तमाम सुविधाएं होंगी, ताकि लोगों को हफ्तों, महीनों तक बिल्डिंग कैंपस से बाहर जाने की जरूरत ही न पड़े. फिर चाहे वो मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल हो, बैंक हो, होटल हो या अन्य शॉपिंग सेंटर आदि.
- यह बिल्डिंग 2024 तक पूरी हो सकती है. (उपरोक्त जानकारी ग्लोबल एसटी और अन्य न्यूज वेबसाइट्स से ली गई हैं)