VIDEO: YouTube स्टार ने गरीब बच्चे को खिलाया टूथपेस्ट भरा बिस्कुट, भेजा गया जेल
Advertisement
trendingNow1535762

VIDEO: YouTube स्टार ने गरीब बच्चे को खिलाया टूथपेस्ट भरा बिस्कुट, भेजा गया जेल

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मशहूर यूट्यूब स्टार कंघुआ रेन एक ऐसा वीडियो बनाना चाहते थे, जिसे काफी बार देखा जाए. इसी सनक में कंघुआ रेन क्रीम वाली बिस्किट की मदद से गरीब बच्चे के साथ बेहद बुरा बर्ताव कर गए. 

VIDEO: YouTube स्टार ने गरीब बच्चे को खिलाया टूथपेस्ट भरा बिस्कुट, भेजा गया जेल

मैड्रिड. कई बार इंसान मामूली वीडियो बनाने के लिए हैवानियत की हदें पार कर जाता है. स्पेन में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां YouTube वीडियो बनाने वाला शख्स गरीब बच्चे के साथ हैवानियत की हदें पार कर गया. उसे इस करतूत के लिए कोर्ट ने सजा सुनाई है. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मशहूर यूट्यूब स्टार कंघुआ रेन एक ऐसा वीडियो बनाना चाहते थे, जिसे काफी बार देखा जाए. इसी सनक में कंघुआ रेन क्रीम वाली बिस्किट की मदद से गरीब बच्चे के साथ बेहद बुरा बर्ताव कर गए. 

कंघुआ क्रीम वाली बिस्कुट के सारे क्रीम निकाल लिए और उसमें बीच में टूथपेस्ट लगा दिया. दूथपेस्ट लगे बिस्किट को कंघुआ ने एक गरीब बच्चे को खिला दिया. बच्चे को लगा कि बिस्कुट में क्रीम लगा है. बताया जा रहा है कि पीड़ित बच्चे का नाम जॉर्ज है और वह बेघर है.

जॉर्ज टूथपेस्ट वाला बिस्कुट खाते-खाते जमीन पर गिर गया. उसकी तबियत खराब हो गई. कंघुआ इन सारी घटनाओं को कैमरे में कैद कर रहे थे. बच्चे के नीचे गिरते ही कंघुआ को आभास हुआ कि वे प्रैंक वीडियो बनाने के दौरान बड़ी गलती बैठे हैं.

आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ईलाज से उसकी जान बच गई है. यह मामला कोर्ट पहुंचा तो जज ने इसे गंभीर अपराध ठहराया. इसके लिए उन्होंने कंघुआ को 1.5 साल की जेल की सजा सुनाई है। साथ ही 22 हजार डॉलर (करीब 15 लाख रुपए) हर्जाने के तौर पर चुकाने का आदेश दिया है. इतना ही नहीं, कंघुआ के सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी पांच साल के लिए बंद कर दिए गए हैं.

यहां आपको बता दें कि कंघुआ पर बच्चों को गलत चीजें खिलाने के आरोप पहले भी लगते रहे हैं. कंघुआ ऊटपटांग वीडियो बनाकर यूट्यबू पर अपलोड करते रहे हैं. वे इसी के जरिए अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं.

लाइव टीवी देखें-:

Trending news