Uighur मुस्लिमों पर UN में अलग-थलग पड़ा चीन, 3 ताकतवर देशों ने खोला मोर्चा
Advertisement

Uighur मुस्लिमों पर UN में अलग-थलग पड़ा चीन, 3 ताकतवर देशों ने खोला मोर्चा

शिनजियांग (Xinjiang) के उत्तर पश्चिमी प्रांत में वीगर अल्पसंख्यकों के साथ दुर्व्यवहार किए जाने के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में अमेरिका, ब्रिटेन और जर्मनी के रुख के बाद चीन अलग-थलग पड़ गया है.

(एएफपी)

नई दिल्‍ली: शिनजियांग (Xinjiang) के उत्तर पश्चिमी प्रांत में वीगर अल्पसंख्यकों के साथ दुर्व्यवहार किए जाने के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में अमेरिका, ब्रिटेन और जर्मनी के रुख के बाद चीन अलग-थलग पड़ गया है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UN Security Council) में इन तीन देशों ने आतंकवाद निरोध पर की गई ब्रीफिंग में चीन के खिलाफ कठोर टिप्पणी की. इसमें कहा गया है कि राजनीतिक असंतोष को शांत करने के लिए 'आतंकवाद का विरोध' करने के बहाने का उपयोग न करें. इस मसले पर तीनों देशों ने एक सुर में चीन की वीगर मुसलमानों के प्रति रवैये की कड़ी निंदा की है. 

ये भी पढ़ें: क्या भव्य श्रीराम मंदिर में मौजूदा रामलला की मूर्ति को ही गर्भ गृह में रखा जाए?

वीगर मुसलमानों की दशा पर चिंता
संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका के स्थायी प्रतिनिधि केली क्राफ्ट ने कहा, 'हम शिनजियांग की स्थिति को लेकर बेहद चिंतित हैं, जहां आतंकवाद निरोध की झूठी आड़ में दस लाख से अधिक वीगर और अन्य मुसलमानों को हिरासत में रखा गया है.'  उन्‍होंने आगे कहा, 'आतंकवाद निरोध और हिंसक अतिवाद का उपयोग कभी भी राजनीतिक असंतोष को चुप कराने या अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को रोकने के बहाने के रूप में नहीं किया जाना चा‍हिए. ना ही इसका उपयोग धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन करने या अल्पसंख्यक समूहों को दबाने के बहाने के रूप में किया जाना चाहिए.' 

वहीं संयुक्त राष्ट्र में ब्रिटेन के दूत जेम्स रोसको ने कहा, 'हम वीगरों और अन्य जातीय अल्पसंख्यकों के मानव अधिकारों का उल्लंघन किए जाने को लेकर बेहद चिंतित हैं.'

इस मसले पर जर्मनी ने कहा कि 'आतंकवादी निरोधी उपायों को कभी भी मानवाधिकारों का उल्लंघन करने का बहाना नहीं बनाया जाना चाहिए.'

चीन को लेकर बात करें तो इस साल की शुरुआत में भी UNSC में हुई मीटिंग में इससे जुड़ा मुद्दा उठाया गया था. तब हांगकांग में नए सुरक्षा कानून लागू किए जाने पर बात हुई थी. 

 

Trending news