इस मौलाना ने किया ऐलान- इमरान से छीन लेंगे पीएम की कुर्सी, अगर आंदोलन रोका तो पाकिस्तान जाम कर देंगे
topStories1hindi582059

इस मौलाना ने किया ऐलान- इमरान से छीन लेंगे पीएम की कुर्सी, अगर आंदोलन रोका तो पाकिस्तान जाम कर देंगे

मौलाना ने शनिवार को कहा था इमरान सरकार की सत्ता से बेदखली तक उनकी 'जंग' जारी रहेगी. मौलाना ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनके मार्च को रोका गया तो वे लोग पूरे पाकिस्तान को जाम कर देंगे. 

इस मौलाना ने किया ऐलान- इमरान से छीन लेंगे पीएम की कुर्सी, अगर आंदोलन रोका तो पाकिस्तान जाम कर देंगे

पेशावर: पाकिस्तान में सत्तारूढ़ इमरान सरकार को सत्ता से हटाने के लिए इस्लामाबाद तक 'आजादी मार्च' निकालने का ऐलान करने वाले जमियते उलेमाए इस्लाम (जेयूआई-एफ) के नेता मौलाना फजलुररहमान ने चेतावनी दी है कि अगर उनके मार्च को रोका गया तो वे लोग पूरे पाकिस्तान को जाम कर देंगे. मौलाना ने एक दिन पहले ही शनिवार को कहा था इमरान सरकार की सत्ता से बेदखली तक उनकी 'जंग' जारी रहेगी. पेशावर में उलेमा के एक सम्मेलन में फजलुररहमान ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था हिचकोले खा रही है. मुल्क के अक्षम शासक विदेशी शक्तियों के इशारे पर मुल्क को और तबाही की तरफ ले जा रहे हैं.


लाइव टीवी

Trending news